जिला विधि सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा पैनल अधिवक्ताओं को जानकारी दी गई।


मेरठ ब्यूरो। जिला विधि सेवा प्राधिकरण सचिव विनोद शर्मा ने पैनल अधिवक्ताओं को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जिला व तहसील स्तर के अधिवक्ता मौजूद रहे। मौके पर सचिव विनोद शर्मा ने सभी को बताया कि विधिक सेवा में कौन लोग पात्र है, विधिक सेवा क्या क्या सुविधाएं है, इसके अलावा बताया कि बीपीएल वाले लोगों को क्या सुविधा उपलब्ध है। तथा वो अपनी सुविधाओं को कैसे प्रयोग कर सकते हैं। निशुल्क सेवा मिलेगी उन्होंने कहा कि जिनकी आय सालाना 3 लाख से कम है, अपने मुकदमें की पैरवी करने में असमर्थ है। उन्हें विधिक सेवा निशुल्क दी जाती है। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता पंकज जैन , योगेश कुमार, ए प्रवीण, ममता, एम तोमर एस भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive