जिला महिला चिकित्सालय यानि डफरिन अस्पताल ने मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं के मामले में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। डफरिन को यह स्थान प्रदेश के 145 अस्पतालों के बीच हुए सर्वे में मिला है। डफरिन को मिले इस रैंक के अवसर पर शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में डीएम दीपक मीणा ने स्टाफ को अलग-अलग मोटिवेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया।


मेरठ (ब्यूरो)। गौरतलब है कि डफिरन अस्पताल ने 93.32 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस योजना में अपशिष्ट प्रबंधन समेत इंफेक्शन कंट्रोल मानकों को लागू करने के लिए 15 मई 2015 को कायाकल्प अवार्ड योजना शुरू हुई थी। इसमें सैनिटेशन एवं हाइजीन, बायो-मेडिकल वेस्ट, इंफेक्शन कंट्रोल, सपोर्ट सर्विस, हाइजीन प्रमोशन, इको फ्रेंडली (पॉलिथिन का उपयोग न करना, अस्पताल परिसर में पौधरोपण, रिसाइकिलिंग, बिजली बचत) जैसे मानकों के अनुसार रैकिंग जारी की जाती है। इस योजना के तहत 2016 में इस अवार्ड योजना को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर और 2017 में अर्बन हेल्थ सेंटर के बाद 2021 में हेल्थ वैलनेस सेंटर पर भी प्रारंभ किया गया।

डीएम ने किया सम्मानित
तीसरी रैंक प्राप्त करने पर शुक्रवार को अस्पताल में संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएम दीपक मीणा ने अस्पताल प्रबंधन समेत स्टाफ को पुरस्कृत किया। इस दौरान डीएम ने आने वाले दिनों में नई ऊर्जा के साथ मरीजों की सेवा करने के लिए सभी को मोटिवेट भी किया। कायाकल्प अवार्ड पाने में चिकित्सालय के मेडिकल स्टाफ, समेत प्रभारी व कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है। इस अवसर पर अपर निदेशक, प्रमुख अधीक्षक पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय और डफरिन स्टाफ समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive