मेरठ में पीने का पानी सड़क पर बह रहा है...बस यही बताना था
मेरठ (ब्यूरो)। गर्मियों की शुरुआत के साथ ही हर साल पेयजल की कमी लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन इस कमी को दूर करने के लिए प्रयास सीमित हैं। ऐसे में नगर निगम की लापरवाही इस पेयजल की समस्या को तब और बढ़ा देती है जब पेयजल सप्लाई करने वाली लाइनें जगह जगह लीक हो जाती हैं। इससे हजारों लीटर पानी कुछ समय में बह जाता है। ऐसा ही एक नजारा पिछले कुछ दिनों से पिलोखड़ी पुल पर दिखाई दे रहा है। जहां पेयजल सप्लाई पाइप लाइन टूटने से पानी लीक हो रहा है।
पानी की हो रही बर्बादीपानी की इस बर्बादी को रोकने के लिए निगम कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में शहरवासी इस समस्या को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर उठा रहे हैं। शहर के स्थानीय नागरिक रवि कुमार ने ट्वीट कर नगर निगम से समस्या दूर कराने की अपील की।
पुरानी लाइनें हो रही लीक
गौरतलब है कि नगर निगम ने शहर में जगह-जगह पेयजल सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाई हैं। ये लाइनें कई साल पुरानी होने के कारण आए दिन लीक होती रहती है। कई बार जलकल विभाग की ओर से मरम्मत भी कराई गई। बावजूद इसके, ये समस्या दूर नहीं हो पा रही है। कुछ ऐसा ही नजारा पिलोखड़ी पुल के पास गुजर रही पाइप लाइन से आए दिन देखने को मिलता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सालभर में ये लाइन दो से तीन बार फट जाती है और पानी कई कई दिनों तक बहता रहता है। पिछले सप्ताह शादी महल वाली गली के पास इस पाइप लाइन से पानी का फव्वारा फूटने के कारण पूरे रास्ते पर जलभराव हो गया। स्थानीय लोगों ने जलकल विभाग में शिकायत कर फव्वारा बंद कराने की मांग की। उनकी शिकायत पर बंूद फाउंडेशन के प्रभारी रवि कुमार ने जलकल विभाग से बात कर समस्या का समाधान कराया। सबमर्सिबल से जलापूर्ति
शहर में निगम के करीब 164 टयूबवेल और सबमर्सिबल हैं जिनसे पेयजल की सप्लाई होती है। शहर में भोले की झाल से गंगाजल की आपूर्ति होती है। इसे भूमिगत जलाशयों में एकत्र करने के बाद पंपों से शहर में सप्लाई किया जाता है, लेकिन जगह जगह पाइप लाइन में लीकेज होने कारण आए दिन पेयजल या कहें गंगाजल की भरपूर बर्बादी होती रहती है।
आए दिन यहां होती है पानी की बर्बादी
शादी महल वाली पुलिया पर पानी की बर्बादी का नजारा नया नही है। इससे पहले भी शहर में जगह जगह पेय जल लाइन टूटने से पेयजल आपूर्ति बाधित रही है।