Meerut News : मेरठ में सड़क पर बह रहा नाले का पानी
मेरठ (ब्यूरो)। यूं तो हर साल की तरह इस साल भी नगर निगम ने जोर-शोर से नालों की सफाई का अभियान चलाया था। बावजूद इसके अभियान खानापूर्ति साबित हो रहा है। दरअसल, शहर के नाले ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहे हैं। लिसाड़ी गेट रोड पर गोला कुंआ के पास करीब 400 मीटर के एरिया में हफ्ते भर से नालों का गंदा पानी भरा हुआ है। वहीं सड़क पर पहले से मौजूद दो-दो फुट के गहरे गड्ढों के चलते आवाजाही के रास्ते और मुश्किल भरे हो गए हैैं। स्थानीय लोगों की इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए मयंक कुमार ने ट्विटर पर समस्या के समाधान की मांग की है।
नाले की गंदगी बनी जलभराव का कारण
हापुड अड्डा से गोला कुंआ होते हुए भूमिया पुल जाने वाली मेन रोड पर पिछले सप्ताह से नालियों का गंदा पानी सड़क पर भरा हुआ है। इस सड़क किनारे के नाले से पानी मेन ओडियन नाले में जाता है। लेकिन पिछले कुछ माह से ओडियन नाला गंदगी से अटा हुआ है। नियमित सफाई न होने के कारण नाले में पानी से ज्यादा गंदगी भर चुकी है। इस कारण से आसपास की गलियों से सीवर और जलनिकासी की व्यवस्था जाम हो चुकी है। इसी के चलते नाले और नालियों का पानी ओडियन नाले में जाने के बजाए वापस सड़कों पर भर रहा है।
इस क्षेत्र के मोहल्लों में पिछले पांच साल से सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। जिन गलियों में सीवर लाइन डले हुए दो-दो साल हो चुके हैं वहां भी सीवर लाइन जगह-जगह जाम हैं। जिस कारण से जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह ठप है। सीवर का पानी भी नाले में जाने के बजाए सड़कों पर भरता है। गड्ढों वाली भूमिया पुल रोड
इससे भी बदतर स्थिति यह है कि गोला कुंआ चौराहा से ओडियन नाले तक की सड़क की हालत पिछले पांच साल से जर्जर है। सड़क पर दो-दो फुट के गहरे गड्ढे बने हुए हैं। जिस कारण से सड़क पर वाहन चालकों का चलना दूभर रहता है। अब जलभराव ने इस क्षेत्र के लोगों का सफर ओर अधिक मुश्किल बना दिया है। नालियों का पानी ओडियन नाले में जाने के बजाए अब बैक मारने लगा है। ओडियन नाले की सफाई नहीं हो रही है इसलिए उसमें पानी जा ही नहीं पा रहा है।
मंसूर उल इस्लाम
इस क्षेत्र में नालियों की नियमित सफाई नहीं होती है। जिस कारण से नालियां और नाले दोनों गंदगी से जाम हंै। ऐसे में नालियों का पानी सड़क पर भरता है।
हाजी शारीक
नदीम खान गोला कुंआ का बाजार नाले के गंदे पानी से हुआ जलभराव दुकानदारी को प्रभावित करने लगा है। जलभराव के कारण ग्राहक आने से कतरा रहे हैं।
आदिल चौधरी मामले की जानकारी मिलते ही संबंधित क्षेत्र में जलनिकासी की व्यवस्था आज से सुचारू कराई गई है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।
हरपाल सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम