Meerut : डीएम समीर वर्मा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर विधानसभा चुनाव के संक्षिप्त पुनर्रीक्षण कार्य के शुरुआत की जानकारी दी. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2018 के लिए आयोग द्वारा समय सारणी निर्धारित की गई है. डीएम ने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर वोटर का पुनर्रीक्षण करेंगे और इस अवधि में आचार संहिता प्रभावी रहेगी.

डोर टू डोर जाकर पुनर्रीक्षण करेंगे बीएलओ

महत्वपूणर् तिथियां

31 जनवरी-दावे और आपत्तियां प्राप्त

31 दिसंबर, 07, 21, व 28 जनवरी-विशेष अभियान

8 फरवरी-दावे और आपत्तियों का निस्तारण

9-19 फरवरी-नामावली में फोटोग्राफ तथा डाटा अपडेटिंग

21 फरवरी-निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन

 

 

एक नजर में

4-जनपद में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (आंशिक)

7-जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

1,197-कुल मतदान केंद्र

2,607-कुल मतदेय स्थल

24,56,142-कुल मतदाता

13,56,209-पुरुष मतदाता

10,99,747-महिला मतदाता

186-थर्ड जेंडर

37,66,713-मेरठ की जनसंख्या

1000/811-26 दिसंबर को जेंडर रेशियो

24,14,670-वर्तमान में जनपद में 18 प्लस जनसंख्या

64.11-18 प्लस का ईपिक रेशियो

65.21-जनपद का ईपिक रेशियो

3-जनपद में तहसीलें

12-विकास खंड

2-नगर पालिका परिषद

13-पंचायत

31-पुलिस थाने

 

मेरठ समेत जनपद में अवस्थित 4 आंशिक लोकसभा क्षेत्रों के लिए मंगलवार से जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वार विशेष संक्षिप्त सर्वे आरंभ हो रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का पुनर्रीक्षण करेंगे। इस दौरान आचार संहिता प्रभावी रहेगी।

- समीर वर्मा, डीएम, मेरठ

Posted By: Inextlive