नालों को कूड़ेदान मत बनाइए...वैसे 10 दिन में साफ हो जाएंगे सारे नाले
मेरठ (ब्यूरो)। बरसात के सीजन में शहर को जलभराव से बचाने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 'डूबेगा की बचेगा' नाम से एक सात दिवसीय अभियान शुरू किया था। जिसमें रियल्टी चेक और लोगों से बातचीत के आधार पर नालों की सफाई के साथ ही जलभराव के कई कारण सामने आए थे। अभियान के आखिरी दिन प्रश्न प्रहर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में सफाई और जलभराव की समस्या को फोन के माध्यम से नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। हरपाल सिंह के सामने रखा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से बातचीत करते हुए समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण का भरोसा दिलाया। साथ जलभराव की मुख्य समस्या पर आगामी 10 दिन में शहर के प्रमुख नालों की सफाई का आश्वासन भी दिया।
सवाल- शादी महल पुलिया के पास जगह-जगह नाले की बाउंड्री टूटी हुई है। बरसात में हादसा होने का खतरा रहता है। (शरीफ अहमद)
जवाब- इस संबंध में निर्माण विभाग को अवगत कराया जाएगा। निर्माण विभाग निरीक्षण कर निर्माण करेगा।
सवाल- पिलोखड़ी पुल के आसपास नाले में बेहद गंदगी भरी हुई है। जो अभी तक एक बार भी साफ क्यों नहीं की गई? (हाजी फरमान)
जवाब - भूमिया पुल तक नाले की सफाई लगातार की जा रही है। जल्द पिलोखड़ी पुल होते हुए हापुड़ रोड तक नाले की की पूरी सफाई कराई जाएगी।
जवाब- इसको दिखवाया जाएगा और जल्द से जल्द सिल्ट उठाई जाएगी। सवाल- खत्ता रोड पर नालों की सफाई के बाद कई-कई दिनों तक सिल्ट क्यों नहीं उठाई जाती है? (चांद मोहम्मद)
जवाब - सुपरवाइजर को मौके पर फोन कर खत्ता रोड का निरीक्षण करने को कहा गया है। तुरंत सिल्ट उठाई जाएगी। सवाल- लोहियानगर के मेन नाले पर हनुमान मंदिर पुलिया पर पिछले 20 दिन से सिल्ट का पहाड़ लगा हुआ है, यह कब हटेगा? (विशाल शर्मा)
जवाब - अभी नाले की सफाई की जा रही है। सारी सिल्ट को एक साथ उठाया जाएगा। सवाल- श्यामनगर के नाले में डेयरियों का गोबर भरा हुआ है। यहां सफाई क्यों नहीं होती? (आमिर)
जवाब - आपकी लोकेशन पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा और नाले की सफाई के साथ डेयरियों पर भी कार्रवाई होगी।
सवाल- सद्दीक नगर में नाला गंदगी के कारण ऊपर तक उफन रहा है। बाउंड्री वॉल भी नहीं है। यहां कब सफाई होगी? (आरवी बालियान)
जवाब - सद्दीक नगर में नाले का कुछ पार्ट साफ कराया जा चुका है। जल्द ही पूरा नाला साफ होगा।
जवाब - भूमिया पुल नाले के आसपास के क्षेत्र से नाले में रोजाना कूड़ा डाला जाता है। इस कारण से रोजाना नाला गंदा हो जाता है। जागरुकता जरुरी है कि आसपास के लोग नाले में कूड़ा ना डालें।