पेट्रोल डीजल और गैस के दामों में मंगलवार को वृद्धि हो गई। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 80-80 पैसे और रसोई सिलेंडर के दामों में एकमुश्त 50 रुपये की वृद्धि की है। जिले में अब एक लीटर पेट्रोल के दाम 95.92 रुपये डीजल के दाम 87.45 रुपये और रसोई सिलेंडर के दाम 949 रुपये हो गए हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम बढऩे से बाजार में हर चीज पर महंगाई बढ़ेगी।

मेरठ (ब्यूरो)। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढऩे का असर सबसे अधिक मध्यमवर्गीय परिवार के बजट पर पड़ेगा। पहले से ही मंहगाई के कारण एक सिलेंडर का 900 रुपए भुगत रहे परिवार के लिए 50 रुपए का इजाफा पूरा बजट बिगाड़ देगा। कीमत में इजाफा होने पर अब 949 रुपए खर्च करना पड़ेगा। पहले से ही प्याज और आलू की मंहगी कीमतों से जूझ रहे लोग के लिए यह खर्च काफी अधिक प्रभावित करेगा।

पेट्रोल डीजल के दाम से बढेगी मंहगाई
मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसे का इजाफा हुआ। इससे ट्रांसपोर्ट पर फर्क पड़ेगा। रोजाना आने वाली सब्जी, दूध, ब्रेड, फल के दाम में जल्द असर दिखाई देगा। लोकल ट्रांसपोर्ट का किराया बढऩे से फिर से मध्यमवर्गीय लोगों की जेब ढीली होगी।

चुनाव के दौरान ही चीजों के दाम कम करके जनता को खुश कर दिया जाता है। चुनाव होने के बाद वही स्थिति बन जाती है। अभी तो रेट बढऩा शुरू हुआ है।
प्रिया

केंद्र सरकार कीमतें कम नहीं कर सकती है तो बढ़ाए भी नहीं। घरेलू सिलेंडर की कीमतें रसोई के बजट से बाहर हो गई हैं।
खुशी

सिलेंडर के दाम से हर घर का बजट प्रभावित होगा। कम से कम मध्यम वर्गीय परिवार के लिए जरूरी चीजों के दाम को कंट्रोल में रखना चाहिए।
बॉबी

सरकार का बस चले तो मध्यम वर्ग की थाली में कुछ न छोड़े। सिलेंडर और तेल के दाम बढऩे से रसोई और घर का बजट ही बिगड़ जाएगा।
पूजा शर्मा

Posted By: Inextlive