गाय के गोबर से तैयार हो रहे प्रोडक्ट्स धूप से लेकर अन्य सामग्री भी बिना केमिकल वाली की जा रही पसंद

मेरठ ब्यूरो। केमिकल और नकली उत्पादों परे शहरवासी अब पूजा-पाठ के लिए भी पुराने दौर में पहुंच रहे हैं। गाय के गोबर, फूल और प्राकृतिक चीजों से बनी पूजा सामग्री और मूर्तियां बाजार को नया आयाम दे रही हैं। लोगों के बीच में इन दिनों से सबसे अधिक ट्रेंड में हैं। दिवाली हो, होली हो या कोई अन्य त्योहार या मौका हो लोग ऐसे उत्पादों में भी शुद्धता की ओर बढ़ रहे हैं।
------
लगातार बढ़ रही डिमांड
पूजा साम्रगी विक्रेता बताते हैं कि पुराने समय में गाय के गोबर से बनी चीजें पूजा के लिए प्रयोग होती थी। बाद में इसे आकार देने और अधिक मुनाफे के लिए केमिकल्स का प्रयोग किया जाने लगा। अब लेकिन वापस लोग उसी दौर में लौट रहे हैं। बीते दो सालों में इनकी डिमांड जबरदस्त तरीके से बढ़ी है। बाजार में भी अब ऐसे कई उत्पाद आ गए हैं। इनमें धूपबत्ती, अगर बत्ती, उपले, दीए आदि शामिल हैं।वहीं गोकाष्ट की मांग भी अब तेजी से बढऩे लगी है।
----------
ये प्रॉडक्ट बाजार में छाए
गाय के गोबर से बनी धूप, अगर बत्ती, हवन सामग्री, स्वास्तिक, शुभ-लाभ, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, दीए, आदि
------------
बढ़ रहा रोजगार
आर्गेनिक और नेचुरल प्रॉडक्टस के साथ रोजगार के रास्ते भी खुल रहे हैं। गांव-देहात और शहर में अब लोग गाय के गोबर का प्रयोग कर कई तरह के उत्पाद बना रहे हैं। छोटे-छोटे स्टार्टअप तैयार हो रहे हैं और महिलाओं के लिए सबसे अधिक काम के रास्ते खुल रहे हैं।

ये हैं फायदे
- आर्गेनिक और हर्बल
- स्किन फ्रेंडली
- केमिकल फ्री
- नेचुरल और प्योर
- स्मोक फ्री

इनका है कहना
लोग काफी जागरूक हो रहे हैं। पूजा सामग्री भी लोग ईको फ्रेंडली पसंद कर हैं। खादी व ग्रामोद्योग द्वारा इन्हें प्रमोट भी किया जा रहा है। लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। कोरोना के बाद इनकी डिमांड काफी बढ़ी गई है।
एसएल अग्रवाल, क्षेत्रीय परियोजना अधिकारी, खादी व ग्रामोद्योग विभाग
-----
पूजा के लिए शुद्धता होनी जरूरी है। फूल, गाय के गोबर और घी का प्रयोग शास्त्रों में बताया गया है। अब ये बाजार में उपलब्ध हो रहें हैं। इनका प्रयोग कर मन को शांति भी प्राप्त होती है।
प्रीति त्यागी
----------
पूजा में हमेशा सात्विकता रहनी चाहिए। कोविड के बाद से हम ऐसी चीजों का प्रयोग कर रहे हैं,जो आर्गेनिक और हर्बल हो। इससे पर्यावरण सुरक्षित रहता है। हम बीमारियों से बचे रहते हैं। इनकी सुगंध भी डिवाइन होती है।
अंशु
--------
हम लोग थोड़ा बदल रहे हैं। केमिकल फ्री होने की हमें जरूरत है। अपनी लाइफ में ऐसी चीजों को प्राथमिकता दे रहे हैं जो हमारे और पर्यावरण के लिए सेफ हैं।आर्गेनिक और ईकोफ्रेंडली चीजें हार्मफुल नहीं होती हैं।
रितु

Posted By: Inextlive