Meerut News : न चलाएं जनरेटर, बिजली का लोड बढ़वाएं : एमडी पावर
मेरठ (ब्यूरो)। प्रदूषण स्तर में कमी लाने के लिए पीवीवीएनएल ने जेनरेटर का प्रयोग रोकने की कवायद शुरू की है। इसके तहत जिले के बैंकट हॉल, मैरिज लॉन, स्थलों के मालिकों से अपील की है कि शादी-विवाह वाले स्थलों पर डीजल जनरेटरों का प्रयोग न करें। इसके बजाए निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर तुरंत भार स्वीकृत कराएं।
निवेश मित्र पोर्टल पर ले तुरंत बढ़ाएं लोडविद्युत विभाग के मुताबिक 20 किलोवाट तक विद्युत भार, विभागीय वेबसाइट के अन्तर्गत कंज्यूमर कार्नर में जाकर, स्वत: ऑनलाइन बढाया जा सकता है। 20 किलोवाट से अधिक भार के संयोजन के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। अस्थायी संयोजन के लिए भी पोर्टल पर आवेदन आने के बाद तुरंत मीटर लगाकर, भार अवमुक्त कर दिया जाएगा। वहीं, बिजली चोरी की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कर सकते हैं।
ये होगी फीस
इस प्रकार के संयोजन पर 20 किलोवाट तक भार के लिए प्रतिदिन का प्रोसेंसिंग शुल्क 100 रुपए, विद्युत चार्ज 4750 रुपए, विद्युत कर 950 रुपए और 20 किलोवाट से अधिक भार के लिए अतिरिक्त धनराशि 100 रुपए प्रति किलोवाट / प्रतिदिन जमा करनी होगी।