आईटीएमएस के तहत नगर निगम शहर के चौराहों पर यातायात के नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने और शहर के लोगों के सफर को सुरक्षित बनाने की कवायद में जुटा हुआ है. इस योजना के अंतर्गत शहर के तीन चौराहों पर डिजिटल निगरानी शुरू हो चुकी है.

मेरठ (ब्यूरो). आईटीएमएस के तहत नगर निगम शहर के चौराहों पर यातायात के नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने और शहर के लोगों के सफर को सुरक्षित बनाने की कवायद में जुटा हुआ है। इस योजना के अंतर्गत शहर के तीन चौराहों पर डिजिटल निगरानी शुरू हो चुकी है। अब नगर निगम इस योजना के तहत भी तेजगढ़ी और कमिश्नरी चौराहे चौराहे पर शासन-प्रशासन के जागरुकता कार्यक्रमों का डिजिटल प्रचार प्रसार करने की तैयारी में जुट गया है।

चौराहों पर लगेगी वीएमडी
आईटीएमएस यानि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत नगर निगम शहर के तीन चौराहों को अत्याधुनिक कैमरों और सेंसर से लैस कर चुका है। बाकि 6 चौराहों पर यह काम तेजी से चालू है। ऐसे में इस योजना के तहत ही शहर के चौराहों पर जनजागरुकता के लिए डिजिटल माध्यम से प्रचार किया जाएगा। यानि इन चौराहों पर वीएमडी यानि विजुएल मैसेंजिंग डिस्प्ले स्क्रीन को लगाया जाएगा। चौराहों पर लगी इन बड़ी-बड़ी स्क्रीन पर शासन संबंधित योजनाओं की जानकारी और जागरुकता के संदेश डिस्प्ले किए जाएंगे।

दी जाएगी जानकारी
इन स्क्रीन पर कोरोना संक्रमण से बचाव से लेकर शहर की स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, यातायात के नियमों के पालन से लेकर सरकारी योजनाओं तक की जानकारी शहर के लोगों को दी जाएगी। इतना ही नहीं, शहर के पॉल्यूशन स्तर से लेकर आने वाले समय में मौसम, तापमान तक की जानकारी इन स्क्रीन से शहर के लोगों को मिलेगी। नगर निगम कार्यालय में बने आईटीएमएस कंट्रोल रुम से इन स्क्रीन का संचालन किया जाएगा।

इन तीन चौराहों पर लगेगी वीएमडी
तेजगढ़ी पर पुलिस चौकी के पास
कमिश्नरी चौराहे पर सेल्फी पाइंट के पास
हापुड अड्डा

वर्जन

वीएमडी से गर्वमेंट पॉलिसी और अन्य जागरुकता संदेश को डिस्प्ले किया जाएगा। इसके लिए फिलहाल तीन चौराहों में से तेजगढ़ी और कमिश्नरी चौराहे पर वीएमडी लगाई जा रही है। तीसरे चौराहे पर जल्द वीएमडी चालू होगी।
अमित शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर

इनका है कहना
शहर में यातायात के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के लिए ये बेहद जरूरी था। कम से कम स्क्रीन पर देखकर ही सही वो लापरवाही से बचेंगे।
दीपांशु शर्मा

इस स्क्रीन को चौराहों पर सही जगह पर लगाया जाना जरुरी है। ताकि वाहन चालक का ध्यान चलते समय स्क्रीन की तरफ न जाए। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बन सकती है।
मनोज गुप्ता

यह अच्छी कवायद है लेकिन इससे पहले भी चौराहों पर इस तरह के डिजीटल बोर्ड लगाए गए थे। जो कि केवल राजनीतिक पार्टियों के प्रचार तक सीमित हो गए थे। अधिकतर चौराहों पर बोर्ड खराब हैं।
शहजाद

इस स्क्रीन पर शहर के पॉल्यूशन के साथ-साथ ट्रैफिक जाम का अपडेट भी मिलना चाहिए ताकि लोग उस रास्ते से जा पाएं, जिस पर सबसे कम जाम हो। इससे शहर के अंदर जाम से भी राहत मिल सकेगी।
एसके शाहरुख

Posted By: Inextlive