23 से 27 अक्टूबर तक होगी 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता


मेरठ । जिले में 23 से 27 अक्टूबर तक 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता होगी। गुरुवार को डीएम दीपक मीणाा ने तैयारियों का जायजा लिया। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सीसीएसयू के रूस्तम-ए-जमा दारा सिंह स्टेडियम में इसका आयोजन होगा। डीएम ने सभी अधिकारियों को सभी तैयारियां पूरी मुस्तैदी से करने के निर्देश दिए। कार्य में तेजी लाई जाए डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों में तेजी लाए जाए। टेंट मे भव्यता नजर आनी चाहिए। देशभर के 400 खिलाड़ी इस कुश्ती में प्रतिभाग करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए जाएंगे। जनपद में समस्त चौराहे तथा मुख्य मार्गों तथा मेरठ में प्रवेश करने वाले प्रत्येक मार्ग पर होर्डिंग्स एवं बैनर लगाए जाएं। प्रत्येक विद्यालय के बाहर होर्डिंग बैनर लगाया जाए। खाने में क्वालिटी होनी चाहिए। समस्त तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए। -------एलईडी से होगा प्रचार प्रसार
उन्होंने कहा कि जिले के मुख्य चौराहे पर नगर निगम द्वारा संचालित एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। खिलाडिय़ों के ठहरने के लिए होटल में उच्च स्तरीय व्यवस्था होनी चाहिए। आसपास कोई भी गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए। इसके लिए समस्त विभागों की समीक्षा बैठक भी आहूत की जाएगी। उनके साथ संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल , जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पारुल वर्मा , मंडलीय क्रीड़ा सचिव डॉ सुशील कुमार सिंह, मंडलीय क्रीड़ा प्रभारी सुषमा यादव,ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ के प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह , प्रधानाचार्य डॉ गौरव पाठक उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive