हिंदी साहित्य सम्मान 2024 से जानी मानी हस्तियों को नवाजा गया


मेरठ ब्यूरो। वारसी और सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी ने इस्माइल स्कूल में हिंदी दिवस मनाया। इस अवसर पर मेरठ के मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि सीसीएसयू से मितेंद्र कुमार गुप्ता रहे। इस अवसर पर साहित्य और हिंदी जगत से जुड़ी हस्तियों को हिंदी साहित्य सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।हमारी मातृभाषा है हिंदी जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में यह निर्णय लिया गया की हिंदी को केंद्रीय भाषा का दर्जा प्राप्त हो और हिंदी हमारी मातृभाषा बनी। मितेंद्र कुमार ने कहा कि हमें हिंदी भाषा पर गर्व होना चाहिए। मनजीत सिंह ने कहा कि भारत भिन्न जबानों और भाषाओं का देश है, लेकिन हमें हिंदी पर गर्व है साबिर अली ने बताया कि हिंदी को किस तरह आगे बढ़ाया जाए।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से मितेंद्र कुमार गुप्ता, कुमकुम जिंदल, मनजीत सिंह , मंसूरुल इस्लाम ,दर्शा उपेश दीक्षित, बबीता, हकीम हरीश, साबिर अली ,फखरे आलम, हसमें आलम, दिलशाद मंसूर आदि को सम्मानित किया गया आसिफ अनवर वारसी और जुनैद फारूकी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Posted By: Inextlive