Meerut News : सीएम से मिलने ट्राई साइकल से लखनऊ जाएंगे दिव्यांगजन
मेरठ (ब्यूरो)। दिव्यांग एक्ट 2016 को पूरे प्रदेश में लागू करने की मांग को लेकर दिव्यांग साझा मंच मेरठ से रैली निकालकर लखनऊ जाएंगे। वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर ज्ञापन सौपेंगे। इस रैली में पश्चिमी उप्र के सैकड़ों दिव्यांगजन शामिल होंगे।
मेरठ से लखनऊ तक रैली
रैली के संबंध में रविवार को दिव्यांग साझा मंच के अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में उत्तर प्रदेश में चल रही दिव्यांगजनों द्वारा संचालित समस्त दिव्यांग संस्थाओं एवं समितियों के पदाधिकारी शामिल हुए। सभी दिव्यांगजनों ने अपने-अपने विचार रखें और सभी ने निर्णय लिया कि बहुत जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिव्यांगजनों की समस्याओं से अवगत कराएंगे। इसके लिए रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समस्त दिव्यांगजन अपनी ट्राई साइकिल द्वारा मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। पदाधिकारियों ने तय किया कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ व सहारनपुर आदि जिलों से दिव्यांगजन रैली में शामिल होंगे।
विचार गोष्ठी में भरतलाल, पवन कुमार, विनोद गुप्ता, संजीव कुमार, गौतम तोमर, सोएब आलम, धर्मेन्द्र यादव, मिन्टू कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार, आरिफ चौधरी, सुधांशु, राजकुमार, मईनुद्दीन, राजन चौधरी आदि मौजूद रहे।
दिव्यागों की मुख्य मांगे हैं
दिव्यांग एक्ट 2016 को पूरे प्रदेश में लागू किया जाए।