गंदी बात...
मेरठ (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन 23 अप्रैल से शुरू हो चुका है। मेरठ में पांच केंद्रों पर 2395 परीक्षकों को यूपी बोर्ड की इंटर-हाईस्कूल की 515319 कॉपियों को 15 दिन में चेक करने का लक्ष्य दिया गया है। ऐसे में परीक्षक कॉपियां चेक करने में जुटे हैं। कॉपियों को चेक करने में परीक्षकों के सामने कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। कुछ कॉपियों में स्टूडेंट्स ने गाने और शायरी लिखी हैं तो कुछ में सामूहिक रूप से इमला बोलकर नकल कराने की आशंका जताई जा रही है। परीक्षक रिपोर्ट तैयार कर ऐसी कॉपियों को अलग रख रहे हैं।
एक जैसे आंसर और स्पेलिंग
जीआईसी में जौनपुर से आईं इंटर कैमिस्ट्री और डीनए इंटर कॉलेज में गाजीपुर से आईं हाईस्कूल कैमिस्ट्री और बायो की कॉपियां चेक की जा रही हैं। गुरुवार को टीचर्स इन कॉपियों को चेक करने के लिए केंद्रों पर पहुंचे तो हैरान करने वाली बात सामने आई। काफी कॉपियों में एक जैसे आंसर और स्पेलिंग देखकर टीचर्स सामूहिक रूप से इमला बोलकर नकल कराने की आशंका जता रहे हैं। परीक्षकों की मानें तो कई कॉपियों में एक ही स्पेलिंग और भाषा में जवाब लिखा होना नकल का संदेह पैदा करता है।
आपका दीवाना हूं
हाईस्कूल के स्टूडेंट ने हिंदी की कॉपी में आंसर की जगह राजकुमार फिल्म के गंदी बात गाने की लिरिक्स लिखी थी। वहीं, कई कॉपियों पर हिंदी फिल्मों के गाने और शेरो-शायरी लिखी हुई थीं। जीआईसी में बायो इंटर की कॉपी चेक करने वाले परीक्षक महिपाल सिंह ने बताया कि एक कॉपी में लिखा था कि मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं आता है, आपको आता है तो नंबर दे दो। आगे आप खुद ही समझदार हो यार। वहीं एसडी ब्वॉयज में होमसाइंस कॉपी में लिखा था तेरा साथ है तो क्या बात है। राम सहाय इंटर कॉलेज में साइंस कॉपी में लिखा था कि मैं तो आपका दीवाना हूं जी दिल न तोडऩा, आपको दिल से चाहते हैं।
ऐसा है केंद्रों पर आंवटन
मूल्यांकन केंद्र कॉपी डीएचई परीक्षक
राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ 44024 25 202
डीएन इंटर कॉलेज 80511 33 300
एसएसडी ब्वायज लालकुर्ती 86469 35 344
राम सहाय इंटर कॉलेज 156542 73 726
एसडी इंटर कॉलेज सदर 147773 82 823
वर्जन
इस तरह के मामलों की आख्या तैयार कर बोर्ड को भेजी जाती है। बोर्ड की बैठक के बाद अगर यह नकल साबित हो तो उस सेंटर को डिबार घोषित कर दिया जाता है। रिजल्ट भी रोका जा सकता है।
-गिरजेश कुमार, डीआइओएस