Dhanteras 2021: मंगलमय होगा धनतेरस, सज गए बाजार
मेरठ (ब्यूरो)। Dhanteras 2021: दिवाली पर हर साल मिट्टी के शोपीस, कार्नर पीस, हैंगिंग आइटम, वाटर पॉट, मूर्तियां और बर्तनों का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। ग्राहकों की पसंद को देखते हुए बाजार में भी इस बार मिट्टी के गिफ्ट आइटम की भरमार है। इन आइटम के लिए लोगों को मार्केट के गिफ्ट शॉप के साथ ही लोकल रोड साइड दुकानों पर बेहतरीन और सस्ते ऑप्शन मिल सकते हैं।
चांदी के सिक्कों का ट्रेंड
गिफ्ट आइटम में हर साल की तरह गिलास, बॉउल सेट, चॉकलेट, ड्राई फ्रूट आइटम के साथ-साथ इस बार गिफ्ट में देने के लिए चांदी के सिक्कों का नया ट्रेंड मार्केट में आया है। इन सिक्कों पर इस बार लक्ष्मी-गणेश के अलावा ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ, किंग जार्ज, ट्री, लॉफिंग बुद्धा आदि के चित्रों को छापा गया है। गोल्ड लुक में ये सिक्के गोल के बजाए स्क्वॉयर शेप में उपलब्ध हैं। जिनकी लोगों के बीच खासी डिमांड देखी जा रही है।
लाइट एंड साउंड शोपीस
इस साल भी दिवाली पर हर साल की तरह लाइट शोपीस गिफ्ट आइटम की बाजार में भरमार है। खासतौर पर लाइट एंड साउंड गिफ्ट आइटम बाजारों में सजे हुए हैं। इनके साथ ही हैंगिंग लाइट शोपीस सबसे अधिक डिमांड में हैं। बंसल गिफ्ट सेंटर वाले अमित बंसल ने बताया कि लाइट हैंगिंग आइटम की सबसे अधिक मांग है। कागज और प्लास्टिक के कैंडल आइटम हर साल सबसे अधिक बिकते हैं। दिवाली पर इन्हें बतौर गिफ्ट में देने को लोग शुभ भी मानते हैैं।
सदर ब्राइट्स रेडियम के संचालक विनेश तोमर का कहना है कि दिवाली पर चांदी के सिक्के गिफ्ट में सबसे अधिक दिए जाते हैं। यह बजट में होता है और शुभ भी माना जाता है। इस बार लक्ष्मी-गणेश के डिजाइनर सिक्कों के साथ कई नए डिजाइन के सिक्के भी बाजार में उपलब्ध हैं।