Meerut News : मां काली का नृत्य देखकर हैरान रह गए श्रद्धालु
मेरठ (ब्यूरो)। दीवान वीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में डांडिया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इस दौरान कार्यकारी निदेशक ने बताया कि डांडिया भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो नवरात्रि के दौरान मनाया जाता है।यह नृत्य और संगीत का एक शानदार समागम है, जो न केवल मनोरंजन प्रदान करता है, बल्कि सांस्कृतिक विरासत को भी संजोए रखता है।
मां काली की प्रस्तुतिसाथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व नवरात्र पर्व की विभिन्न प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। जिसमें मां काली की प्रस्तुति ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। एडवाइजर श्रुति अरोरा ने कहा डांडिया एक खूबसूरत उत्सव है जो खुशी, एकता और उल्लास का प्रतीक है, यह हमें एक साथ रहने और जश्न मनाने के महत्व की याद दिलाता है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक डॉ। कर्नल नरेश गोयल, एडवाइजर मिस श्रुति अरोरा, निदेशक डॉ। विंकी शर्मा, डॉ। शुचि शर्मा, डॉ। शशांक मिश्रा, डॉ। साहिल गुलाटी, डॉ। मुनींद्र कुमार, श्वेता शर्मा, डॉ। शिल्पी बंसल एवं संस्थान के समस्त विभागाध्यक्ष सहित स्टाफ उपस्थित रहे।