Meerut News : जन्माष्टमी पर रॉक बैंड के भजनों पर झूमे भक्तजन
मेरठ (ब्यूरो)। शास्त्रीनगर की इस्कॉन शाखा की ओर से रविवार को दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ हुआ। राधा गोविंद हॉस्पिटल के स्टेडियम में आयोजित इस भव्य आयोजन में पहले दिन तुलसी पूजा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ। सोमेंद्र तोमर, सांसद अरुण गोविल व उनकी पत्नी श्रीलेखा, मेयर हरिकांत अहलूवालिया मौजूद रहे। सभी ने भगवान का अभिषेक कर महाआरती की। इस्कॉन जोनल सुपरवाइजर सुंदर गोपाल ने सुंदर कीर्तन प्रस्तुत किया। इस्कॉन के वरिष्ठ प्रचारक अक्रूर के द्वारा सुंदर कृष्ण कथा की गई।
भजनों से बांधा समां
इस्कॉन गल्र्स फोरम के बच्चों द्वारा कार्यक्रम में मनमोहक नाटिकाएं प्रस्तुत की गई। वहीं विशेष रूप से मेरठ आए रॉक बैंड के भजनों पर सभी भक्तजनों ने खूब नृत्य किया। कार्यक्रम में भगवान के लिए सुंदर फूल बंगले की व्यवस्था की गई। जहां सभी ने भगवान के दर्शन किए। इसके बाद श्रद्धालुओं के द्वारा आरती व अभिषेक किया गया। सभी को प्रसाद भोज वितरित किया गया। नवीन गौर ने इस भव्य आयोजन में दूसरे दिन यानी सोमवार को सभी नगर वासियों से दर्शन के लिए आने का निवेदन किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान नवीन गौर, शशि प्रियु, महाबहु अर्जुन, चारु गोविंद, अशोक कृष्ण, मुख्य संयोजक प्रभात गुप्ता, विपुल सिंघल व अंकेश अग्रवाल नितिन शर्मा, नितिन गर्ग, अंकुर अग्रवाल, ऋषभ जैन आदि उपस्थित रहे।