सीसीएसयू और उससे जुड़े कॉलेजों में अब एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है लेकिन अभी भी पीजी लेवल के कई स्टूडेंटस फार्म भरने से रह गए है। इसको लेकर स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी से पोर्टल को खोलने की मांग की है। हालांकि यूनिवर्सिटी ने इस पर अभी कुछ नहीं कहा है।

मेरठ, (ब्यूरो)। आंकड़ों के मुताबिक कॉलेजों में जो एडमिशन हुए हैं उनमें यूजी और पीजी लेवल पर आर्ट साइड में ही स्टूडेट्स के अधिक एडमिशन हुए है। ऐसे में इस बार भी हर साल की तरह आर्ट साइड में ही अधिक क्रेज देखने को मिला है। वहीं साइंस में सबसे कम क्रेज दिखा है।

एमएससी में कम एडमिशन
यूजी की बात करें तो बीए में सबसे अधिक एडमिशन हुए है इनमें 1 लाख 68 हजार 627 हैं। इनमें 87 हजार 384 लड़कियां और 81 हजार 243 लड़के है। वहीं बीकॉम में 47 हजार 464 एडमिशन हुए है, वहीं बीएससी में 46 हजार एडमिशन हुए है।

पीजी में गल्र्स ज्यादा
वहीं पीजी की बात करें तो वहां 28 हजार सीटों में से एमए के 21 हजार 618 एडमिशन हुए है। इनमें 6 हजार 68 लड़के व 15 हजार 548 लड़कियां है।

बंद हैं एडमिशन
वहीं एमकॉम में 8 हजार 458 और एमएससी में सिर्फ 333 ही एडमिशन हुए है। इधर अब एडमिशन बंद है, लेकिन स्टूडेंट्स लगातार डिमांड कर रहे है कि कुछ कॉलेजों में सीटें खाली है इनको भरने के लिए पोर्टल खोला जाए।

फिलहाल कोई विचार नहीं
प्रोवीसी प्रो। वाई विमला के अनुसार फिलहाल अभी पोर्टल खोलने का कोई विचार नहीं है, बाकी इस संबंध में अगर कोई निर्देश हुआ तो नोटिस जारी किया जाएगा।

Posted By: Inextlive