यूपी उद्योग व्यापार संगठन ने ज्ञापन देकर उठाई मांग


मेरठ ब्यूरो। यूपी उद्योग व्यापार संगठन ने सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग की है। इस दौरान अध्यक्ष विपुल सिंघल व महामंत्री नवीन अग्रवाल ने सड़कों पर आवागमन बाधित होने के कारण सरकारी अवकाश घोषित किए जाने की मांग की है। उन्होंने इस विषय पर मंडलायुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी के कैंप कार्यालय पर ज्ञापन दिया। उनके संज्ञान में लाया गया कि आगामी शिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा हरिद्वार से मेरठ, विभिन्न्न शहरों व प्रदेशों को जाने हेतु सड़क के मार्ग से कावड़ लाई जा रही है।
जाम से दिक्कत उन्होंने कहाकि पिछले दो दिनों से सड़कों के सभी कट बन्द किए जाने व एक तरफ का मार्ग वाहनों के लिए बाधित किये जाने से सड़कों पर ट्रैफिक जाम बहुत बढ़ गया है और इसका सीधा प्रभाव मेरठ के सभी नागरिकों पर पड़ रहा है। इसलिए सरकारी कर्मचारियों को बहुत ही परेशानियां हो रही है। सड़कों पर है जाम की स्थिति विपुल का कहना था कि जाम के कारण सभी लोग, चाहे वे सरकारी कर्मचारी हों या निजी कर्मचारी, अपने निर्धारित समय पर अपने कार्यस्थल पहुंचने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।


आवश्यक सेवाओं में लगी एम्बुलेंस तथा गंभीर रूप से बीमार रोगियों को ले जाने वाले वाहन भी प्रभावित हो रहे हैं।अपेक्षा की कि शिवरात्रि से पहले दिन 14 जुलाई 2023 को मेरठ जनपद में सरकारी दफ्तरों में कार्यो के लिए अवकाश की घोषणा करें ताकि सड़को पर वाहनों का दबाव कम हो सके जिससे लोगों को जाम के कारण उत्पन्न समस्याओं से राहत मिल सके। सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित होने के साथ-साथ न्यायालय में भी अवकाश घोषित होने पर मेरठ में बाहर के क्षेत्रों से आने वाले तीस हजार से ज्यादा लोगों का दबाव भी कम होगा। यह अवकाश ट्रैफिक के दबाव और जाम को कम करने का एक प्रभावी उपाय होगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष विपुल सिंघल व महामंत्री नवीन अग्रवाल मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive