रात में दिल्ली रोड को किया जाएगा डायवर्ट
मेरठ (ब्यूरो)। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर निर्माण कार्य के दौरान अगले कुछ दिन के लिए रात में दिल्ली रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट रहगा। कॉरीडोर पर वायाडक्ट और पोर्टल पिलर के निर्माण के लिए सेगमेंट्स और यू शैल की लॉन्चिंग के लिए दिल्ली-मेरठ मार्ग की एक रोड को रात के समय कुछ समय के लिए डायवर्ट किया जाएगा।
बनाई गई व्यवस्था
गौरतलब है कि शताब्दी नगर से ब्रहमपुरी स्टेशन के बीच एलिवेटेड वायाडक्ट के निर्माण के लिए अलग-अलग जगहों पर तारिणी (लॉन्चिंग गैंट्री) कार्य कर रही हैं। तारिणी को पिलर के ऊपर स्थापित किया जाता है, जहाँ से यह गर्डर के विभिन्न सेगमेंट्स को उठाकर उसे आपस में जोड़ती है। ये सेगमेंट लगभग 50 से 60 टन भारी होते हैं। यह तारिणी वायाडक्ट के निर्माण के साथ-साथ आगे बढ़ती जाती है। ऐसे में किसी प्रकार के हादसे या असुविधा की संभावना को देखते हुए रात के समय दिल्ली रोड से ट्रैफिक पूरी तरह डायवर्ट रहेगा।
सिंगल रोड पर चलेगा ट्रैफिक
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर किए जा रहे निर्माण के दौरान, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय यातायात पुलिस एवं प्रशासन की मदद से दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाली रोड पर वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। इस रोड के ट्रैफिक को दिल्ली-मेरठ मार्ग की दिल्ली से मेरठ की ओर जाने वाली रोड पर डायवर्ट किया गया है यानी इस दौरान दिल्ली-मेरठ रोड की एक सिंगल रोड पर ही दोनों दिशाओ के वाहनों का आवागमन रहेगा। रोड का यह डायवर्जन रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक ही लागू रहेगा।
रात में इस क्षेत्र में वाहनों का आवागमन कम रहता है। ऐसे में इस ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान दिन की अपेक्षा यात्रियों को कम असुविधा होगी। ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान निर्माण के सभी कार्य बैरिकेडिंग जोन में किए जा रहे हैं। निर्माण स्थलों के पास यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक मार्शल्स तैनात किए गए हैं और आवश्यकतानुसार इनकी संख्या में फेरबदल किया जाएगा। साथ ही, निर्माण स्थलों के पास उपयुक्त प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइटिंग की व्यवस्था की गई है एवं नाइट ब्लिंकर्स लगाए गए हैं, ताकि रात में लोगों को असुविधा न हो और वे सुरक्षित यात्रा कर सकें।
दिल्ली रोड पर जारी लांचिंग प्रक्रिया
वर्तमान में ब्रहमपुरी स्टेशन से पहले दो अलग-अलग जगहों पर सेगमेंट्स लॉन्चिंग की प्रक्रिया की जा रही है। ट्रांसपोर्ट नगर में पोर्टल पिलर की निर्माण प्रक्रिया के दौरान दिल्ली-मेरठ मार्ग का यातायात नवीन मंडी से बागपत रोड दिशा में डायवर्ट किया गया है और वहीं मेरठ की ओर से आने वाले यातायात को बागपत रोड के रास्ते डायवर्ट कर दिल्ली रोड पर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।