Meerut। आरएएफ द्वारा दिल्ली पुलिस के जवानों को आधुनिक हथियारों के साथ-साथ भीड़ की मनोविज्ञानिकता का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सोमवार से शुरू किया गया यह प्रशिक्षण दो अगस्त तक चलेगा।

तकनीकी से प्रशिक्षित

दिल्ली सशस्त्र पुलिस के 75 कार्मिकों को भीड़ नियंत्रण, लोक व्यवस्था प्रबंधन के सभी तकनीकी पहलुओं के साथ आधुनिक दंगा नियंत्रण हथियारों और विशेष तकनीकी से प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा कोर्स के दौरान जवानों को भीड़ की मनोविज्ञानिकता, पुलिस पब्लिक व्यवहार, सांप्रदायिक प्रभाव, फायर फायटिंग तकनीकी लेस, लीथल वैपन/मुनेशन हैंडलिंग, नए विशेष उपकरणों से परिचय, विशेष वाहन व्रज, वरुण, व सीएसआईआर द्वारा भीड़ नियंत्रण से संबंधित डिजाइन किये गए दो नए आधुनिक विशेष वाहनों से परिचय, दंगा विरोधी ड्रिल, मानवाधिकार के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर के इलाकों से संबंधित केस स्टडीज के बारे में पढ़ाया जाएगा। जवानों को लीथल वैपन व मुनेशन से फाय¨रग भी कराई जाएगी।

यह तीसरा कोर्स है

इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए चलाए जाना वाला यह तीसरा कोर्स है। शुभारंभ के अवसर पर उप-कमांडेंट हरिश चंद्र सिंह नेगी, सहायक कमांडेंट प्रमोद कुमार, सहायक कमांडेंट गोविंद सिंह नेगी व अजीत कुमार उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive