शहर की सड़कों पर मौत के गड्ढे
मेरठ (ब्यूरो). सड़कों के गड्ढे इतने गहरे हो गए हैं कि लोगों की जिदंगी लीलने लगे हैं। पिछले पांच दिनों में इन गड्ढों के कारण अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी। बावजूद इसके नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और आवास-विकास परिषद में से किसी ने इन मौतों की जिम्मेदारी नहीं ली। सब चुप है। हालांकि आरआरटीसी ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए टूटी पड़ी दिल्ली रोड की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।
आदेश की अनदेखीगौरतलब है कि हर साल की तरह इस साल भी सितंबर में मुख्यमंत्री ने सड़कों को 15 अक्टूबर से पहले गड्ढामुक्त बनाने का आदेश दिया था। बावजूद इसके सड़कों की हालत जस की तस है। कुछ सड़कों मरम्मत हुई लेकिन अधिकतर की हालत बदहाल है। हालांकि, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और आवास-विकास परिषद के रिकार्ड में सड़कों की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है।
योजना अब तक अधूरी
शहर की सड़कों का गड्ढामुक्त बनाने के लिए निगम ने गत वर्ष फरवरी में शहर की 48 सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने की योजना बनाई थी। मगर मार्च में कोरोना के कारण काम रुक गया। इसके बाद जून में दोबारा निगम को इन सड़कों का अधूरा काम पूरा कराने की याद आई। हालांकि बारिश के कारण काम फिर अटक गया। हालत यह है कि नगर निगम बजरपुर डालकर सड़कों के गड्ढे की मरम्मत करने में जुटा है।
इन सड़कों की होनी है मरम्मत
मंगल पांडेय नगर में नाला पटरी मार्ग
धामपुर मुख्य मार्ग पर एनएच 58 से सहकारी समिति तक मार्ग
कसेरूखेड़ा नाले के किनारे वाली सड़क
कंकरखेड़ा डिफेंस एंक्लेव, सेंट पॉल पब्लिक स्कूल से अंबेडकर रोड
जागृति विहार सेक्टर 4, 5 6 और 9 में सड़क पर कार्य
रोहटा रोड से बिजली घर होते हुए खड़ौली शिव चौक तक
रोहटा रोड से गोलाबढ़ सामुदायिक केंद्र तक
शास्त्रीनगर सेक्टर 7 कुटी रोड पर जी ब्लॉक में सड़क कार्य
दिल्ली रोड से कमला नगर रोड
गंगानगर में मवाना रोड से एफ ब्लॉक तक सड़क
रेलवे रोड चौराहा से जैन नगर शिव मंदिर तक
फतेहउल्लाहपुर में तालाब के पास धर्म कांटे के सामने तक सड़क
मलियाना में बागपत रोड
इस्लामनगर कब्रिस्तान तथा ट्रांसफार्मर से गावड़ी चौराहे तक
शास्त्रीनगर ई ब्लॉक व मयूर विहार चाणक्यपुरी मुख्य मार्ग
कुंडा रोड मुख्य मार्ग
एकता नगर में नाला मुख्य मार्ग
कासमपुर रेलवे फाटक से मार्शल रोड तक
परतापुर महरौली रोड
शारदा रोड
माधवपुरम में जीबीआई पार्क के सामने की सड़क
बुढ़ाना गेट के पास सड़क
शास्त्रीनगर एल ब्लॉक में सड़क
श्याम नगर मुख्य मार्ग पर दिलावर डेरी मार्ग
श्याम नगर रोड पर मदरसा फातिमा से मजीद मार्केट सहित 3 मार्ग
सीसीएसयू के लिपिक अरविंद शर्मा पत्नी के साथ दिल्ली रोड से घर जा रहे थे। तभी गड्ढे को बचाने के चक्कर में स्कूटी फिसल गई। जिससे पत्नी छवि शर्मा की मौत हो गई।
रविवार रात को हापुड रेाड पर बिजली बंबा बाईपास पर गड्ढे से बचने के लिए ट्रक सवार ने बे्रक लगा दिए। तभी पीछे से तेज रफ्तार गाड़ी ट्रक में घुस गई। जिसमें एक युवक सुमित की मौत हो गई।
रविवार को ही मवाना खुर्द में शादी से वापस आते समय कार का पहिया गड्ढे में पड़ जाने से कार पलट गई। इस हादसे में एक बच्चे किन्ना की मौत हो गई। दिल्ली रोड के सभी गड्ढे भरने का काम तेजी से किया जा रहा है। एनसीआरटीसी के स्तर पर पूरी सड़क को जल्द से जल्द सही कर दिया जाएगा।
पुनीत वत्स, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, एनसीआरटीसी
वर्जन
शहर के विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सड़कों के निर्माण का काम भी शुरू कर दिया गया है। करीब 300 सड़कों की मरम्मत का काम किया जाना है।
ब्रजपाल सिंह, सहायक नगरायुक्त