गर्मी से निपटना भी महंगा हो गया है...
मेरठ (ब्यूरो). गर्मी की शुरुआत के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम का बाजार भी गर्म हो गया है। पसीना सुखाने वाले एसी, कूलर और पंखे के रेट आसमान छू रहे हैं। गर्मी में पानी से प्यास बुझाने की बात हो तो फ्रीज समेत नींबू-शिकंजी तक के रेट भी तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल-मिलाकर कहा जा सकता है कि अब गर्मी से निपटना भी महंगा हो गया है।
15 से 20 प्रतिशत बढ़े दाम
दरअसल, गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोग जमकर एसी, कूलर की खरीदारी कर रहे हैं। जिसके चलते इनके दाम भी पिछले वर्ष के मुकाबले 15 से 20 प्रतिशत बढ़ गए हैं। व्यापारियों के मुताबिक कोरोना से पहले एसी और कूलर के दाम अमूमन 4 से 5 प्रतिशत ही बढ़ते थे, लेकिन कोरोना के कारण दो साल से बाजार में मंदी छाई हुई थी। इलेक्ट्रानिक उपकरणों के दाम बढऩे के पीछे ये भी एक बड़ा कारण है।
कॉपर ने बढ़ाए रेट
व्यापारियों की मानें तो इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम मंहगा होने का बड़ा और प्रमुख कारण इस साल पेट्रोल-डीजल के लगातार दाम बढऩा भी है। इससे मालभाड़ा महंगा होता है तो सारी चीजों के रेट अपने आप बढ़ जाते हैं। वहीं इलेक्ट्रिॉनिक्स आइटम में कॉपर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। कॉपर के दाम दोगुने होने से भी एसी, कूलर के दाम तेजी से बढ़े हैं। एसी लगाने में इस्तेमाल होने वाली कॉपर की पाइप 1200 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। जबकि बीते वर्ष इसके रेट 600 से 800 रुपये थे। यहां तक की एसी की गैस के रेट भी 500 से सीधा 700 रुपये प्रति किलो हो गए हैं।
-इस साल तीन स्टार विंडो एसी 28 हजार और स्प्लिट एसी 35 हजार से शुरू हैं। जो कि पिछले वर्ष विंडो 26 हजार रुपये था और 30 हजार के करीब स्प्लिट एसी था। -नामी कंपनियों के साथ ही लोकल कंपनियों के कूलर के दाम 500 से 800 रुपये महंगे हो गए हैं। जिसमें नामी कंपनी के कूलर 8 से 10 हजार रुपये से शुरू हैं। -11 से 12 हजार रुपये से शुरू होने वाला सिंगल डोर फ्रिज की कीमत 12 से 13 हजार रुपए तक पहुंच गई है। डबल डोर वाला फ्रिज 20 से 22 हजार रुपये से शुरू है जो कि पहले 18 से 19 हजार रुपये था।
फैक्ट्स
- 15 से 20 प्रतिशत बढ़े इलेक्ट्रॉनिक आइटम के दाम
- एसी के दाम में 2 से 5 हजार तक का इजाफा
- पेट्रोल-डीजल के दाम के साथ-साथ कॉपर के दाम हुए दोगुने
- एसी लगाने में इस्तेमाल होने वाली कॉपर की पाइप हुई 1200 रुपये प्रति किलो
- एसी में डलने वाली गैस के रेट भी 500 से 700 रुपये प्रति किलो पहुंचे
आइटम्स पहले अब
डेढ़ टन एसी विंडो 23,000 26,000
स्पिलिट एसी 33,000 36,000
छोटा फ्रीज 10000 11500
कूलर लोकल 6000 8000
पंखा 1200 1550
इनका है कहना
कोरोना के कारण बाजार दो साल से काफी प्रभावित हुआ था। इससे कंपनियों को बहुत नुकसान हुआ इसलिए दो सालों बाद बाजार में तेजी आ रही है। स्पेयर पाट्र्स मंहगे होने से एसी के रेट भी बढ़ गए हैं।
विनय कुमार, वर्धमान इलेक्ट्रॉनिक्स
- शिशिर कौशिक, बंधु इलेक्ट्रॉनिक्स कॉपर और स्पेयर पाट्र्स मंहगे होने के कारण पिछले साल की तुलना में इस साल एसी, कूलर, फ्रिज के दामों में 15 से 20 फीसदी तक वृद्धि हुई है। लोकल और कंपनी दोनों के प्रोडक्ट्स के रेट में इजाफा हुआ है।
बंटी मनोचा, मनोचा इलेक्ट्रॉनिक्स