गुडग़ांव के होटल क्राउन प्लाजा में आयोजित किया गया कार्यक्रम


मेरठ ब्यूरो। शिक्षण क्षेत्र में बेहतर गुणवत्ता के लिए दयावती मोदी एकेडमी ने नॉर्थ इंडिया स्कूल मेरिट अवाड्र्स में कई पुरस्कार जीते। यह कार्यक्रम गुडग़ांव के होटल क्राउन प्लाजा में आयोजित किया गया। यह फंक्शन शिक्षा रेटिंग एजेंसी एजुकेशन टुडे की ओर से आयोजित किया गया था। इसमें उत्तर भारत के कई प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया। डीएमए को शिक्षा में गुणवत्ता होने पर उत्तर प्रदेश में नंबर एक स्कूल होने का अवार्ड दिया गया। इसके साथ ही पेरेंट्स के विश्वास और अनुमोदन के लिए दयावती मोदी एकेडमी को पेरेंट्स चॉइस अवार्ड 2023 से भी नवाजा गया। साथ ही प्रिंसिपल डॉ। रितु दीवान को वर्ष 2023 के सबसे प्रभावशाली टीचर के खिताब से सम्मानित किया गया। ्रप्रिंसिपल ने जताया आभार
डीएमए की प्रिंसिपल डॉ। रितु दीवान ने एजुकेशन टुडे और उनके सम्मानित पैनल के सदस्यों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार शैक्षणिक और नैतिक उत्कृष्टता की यात्रा को जारी रखने के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में काम करेंगे। उन्होंने स्कूल के पेरेंट्स और टीचर्स का भी आभार जताया।

Posted By: Inextlive