सीसीएसयू व उससे जुड़े कॉलेजों में इन दिनों ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन क्लासेज भी चलाई जा रही हैं। मगर कॉलेजों व विभागों द्वारा टीचर्स के ऑनलाइन क्लासेज का डाटा नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर अब वीसी सख्त हो गए हैं। वीसी प्रो। एनके तनेजा ने सभी कॉलेजों व विभागों को निर्देश जारी कर दिया है कि वो अब हर महीने ऑनलाइन क्लासेज की रिपोर्ट बनाकर दें। अगर कोई अपडेट नहीं दे पाया तो उसको इसकी जवाबदेही देनी होगी कि डाटा क्यों नहीं भेजा है और अगर डाटा में कमी है तो उसका कारण भी लिखना होगा।

मेरठ, ब्यूरो। यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार कार्यालय व वीसी कार्यालय पर इस संबंध में काफी शिकायतें आ रही हैं। अभी तक कई कॉलेजों से ऑनलाइन क्लासेज न चलाने की शिकायतें स्टूडेंट्स द्वारा की गई हैं। ऐसे में वीसी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी कॉलेजों को व विभागों को नोटिस भेज दिया है कि वो अब हर महीने अपने यहां चलने वाली क्लासेज का टीचर्स व सब्जेक्ट वाइज डाटा भेजेंगे। जिससे ये पता लग सके कि क्लासेज चल रही हैं या नहीं। इसके साथ ही टीचर्स को कहा गया है कि वो अपने लेक्चर भी ऑनलाइन अपलोड करें ताकि स्टूडेंट्स उनको अपने अनुसार किसी भी टाइम पढ़ सकें।

करना होगा डाटा अपलोड
रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी कॉलेजों को कहा है कि वो अपने यहां पर चलने वाली क्लासेज को ऑनलाइन अपलोड करनी होंगी। सभी कॉलेजों को अपने यहां ऑनलाइन सीसीएसयू द्वारा कॉलेजों को दिए गए लिंक पर अपलोड करना होगा। कॉलेजों द्वारा ये डाटा हर महीने में अपलोड करना होगा, अगर किसी दिन लेक्चर नहीं हुआ तो उसका भी कारण लिखना होगा।

वीसी का बढ़ा कार्यकाल
राजभवन ने रविवार को कार्यकाल पूरा कर रहे सीसीएसयू के वीसी का अग्रिम आदेश तक बढ़ाया कार्यकाल

मेरठ। सीसीसएयू के नए कुलपति नियुक्त होने तक प्रो। एनके तनेजा कुलपति बने रहेंगे। 28 नवंबर को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था। दरअसल, सीसीएसयू में वीसी का कार्यकाल बढऩे की स्थिति में नए वीसी की नियुक्ति फिलहाल के लिए टल गई है। हालांकि इस पद की नियुक्ति के लिए 16 करीब उम्मीदवार दौड़ में हैं।

एक-दो हफ्ते में
दरअसल, राजभवन ने रविवार को कार्यकाल पूरा कर रहे सीसीएसयू के वीसी प्रो। एनके तनेजा का अग्रिम आदेश तक कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। हालांकि यूनिवर्सिटी में नई वीसी को लेकर सर्च कमेटी पहले ही गठित हो चुकी है। ऐसे में उम्मीद है कि अगले एक-दो हफ्ते में यूनिवर्सिटी में नए कुलपति की नियुक्ति कर दी जाएगी। व्यवस्था बनाए रखने के लिए तब तक वर्तमान वीसी प्रो। तनेजा ही काम करते रहेंगे। इस संबंध में वीसी प्रो। एनके तनेजा का कहना है कि जब तक वे पद पर रहेंगे, वो पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करते रहेंगे।

Posted By: Inextlive