डालमिया ईवी शोरूम का शुभारंभ, नई वैराइटी मिलेंगी
मेरठ (ब्यूरो)। डालमिया ग्रुप ऑफ कंपनीज की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई ने ई-बाइक, ई-स्कूटर और ई-रिक्शा की एक नई इनोवेटिव रेंज के प्रदर्शन के साथ मेरठ में अपने इलेक्ट्रिक वाहन के एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ किया है। मेरठ में डालमिया ईंवी का शोरूम मोहकमपुर फेज 2 में इनडोयस स्पीनटेक्स के नाम से खोला गया है।
ईवी भविष्य के वाहनों का निमाण कर रहीडालमिया इलेक्ट्रिक व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विकास आनंद ने अपने उत्पादों के बारे में बताया। उन्होंने कहाकि डालमिया समूह की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी डालमिया ईवी भविष्य के वाहनों का निर्माण कर रही है। आज हम डालमिया न्यूऑन ई 20 सुपर नाम से एक ई-रिक्शा और एक ई-लोडर डालमिया न्यूऑन छोटा भीम लांच कर रहे हैं।
यह है विशेषता
45 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की दूरी तय करने की क्षमता रखने वाला सार्वजनिक परिवहन वाहन है। डालमिया ईवी ने डालमिया साइबोर्ग ब्रांड रेंज के तहत एक ई-बाइक बीमर, पांच ई-स्कूटर जिसमें हाई-स्पीड स्काईहॉक, एस्काउट, मैकफ्लाई, इवॉन और मैकएयर एवं ई-साइकिल आई स्पार्क का अनावरण किया।
ई-रिक्शा लांच किया
कंपनी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के तेजी से बढ़ते ई-वाहन बाजार के लिए डालमिया न्यूऑन ब्रांड रेंज के तहत एक यात्री वाहन ई-रिक्शा ई-20 सुपर और एक माल वाहन ई-रिक्शा छोटा भीम लांच किया है। कंपनी ने मेरठ के लिए एक ई-वाइक काग्रो इस्टाईल भी लांच किया है।