मेरठ। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर अंक हासिल करने में मेरठ नगर निगम कई दावे करता है। बावजूद इसके साफ-सफाई की हालत कितनी बदतर है। इसकी तस्वीर जलीकोठी में दिखाई पड़ेगी। ऐसे में स्थानीय लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत कराया। बावजूद इसके कोई सुधार नहीं हो सका। ऐसे में अधिकारियों का ध्यान खींचने के लिए स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज उठाई है। वहीं ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके ध्यान खींचा है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

मेरठ, (ब्यूरो)। नगर निगम की लापरवाही के चलते शहर के अधिकतर सभी पुराने इलाकों में जलभराव की समस्या बढ़ती जा रही है। बरसात के दिनों में होने वाली यह समस्या अब पूरे साल स्थानीय लोगों को परेशान करने लगी है। शहर के ऐसे ही एक प्रमुख इलाके जली कोठी में इसका नजारा रोजाना देखने को मिल जाता है। इस क्षेत्र में डेयरियों से निकलने वाले गोबर के कारण नालियां जाम हुई पड़ी हैं और नालियों में बहने वाला पानी गलियों से लेकर घरों तक भी भरना आम सी बात हो गई है। जबकि निगम यहां लगातार डेयरियों पर जुर्माना लगाकर खानापूर्ति करता रहता है।

जलभराव से मुश्किल
जलीकोठी नगर निगम के वार्ड संख्या 65 में आता है। इस वार्ड में जलीकोठी के साथ खैरनगर, बन बटान, बाजार खैर नगर, कोठी अतानस, गूलर वाली गली, ठाकुर की कोठी, टंकी कम्पाउंड जैसे प्रमुख क्षेत्र आते हैं जो कि डेयरियों के गोबर के कारण जलभराव की समस्या से रुबरु हो रहे हैं। यहां हिंदी भवन के पास डेयरियां बनी हुई है। इन डेयरियों से रोजाना निकलने वाला गोबर नालियों में बहा दिया जाता है। इस कारण से अधिकतर क्षेत्रों को जलनिकासी का सिस्टम जाम हुआ पड़ा है।

जरा सी बारिश में जलभराव
शहर के प्रमुख जलीकोठी क्षेत्र में शहर की कई पुरानी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की जगह हैं। यहां प्रमुख बैंड बाजार से लेकर धार्मिक आस्था का केंद्र छतरी वाला पीर स्थित है। इसके बाद भी इस एरिया में निगम की अनदेखी के चलते मुख्य सड़क व गलियां साफ सफाई की सुविधा से महरुम हैं। इसका नतीजा है कि बारिश के बिना भी जलीकोठी की मेन रोड से लेकर गलियों में गंदगी और जलभराव की समस्या बनी रहती है।

जर्जर हुई सीवर लाइन
जलीकोठी एरिया से जुड़ी गलियों से जलनिकासी के लिए 15 साल पहले सीवर लाइन बिछाई गई थी। इस सीवर लाइन के माध्यम से पानी थापरनगर नाले में पहुंचाया जाता था, लेकिन रखरखाव और साफ सफाई के अभाव में यह सीवर लाइन जगह जगह से चोक हुई पड़ी है।


क्षेत्र की सीवर लाइन को समय समय पर साफ कराया जाता है लेकिन यहां समस्या डेयरियां हैं जिन पर लगातार नोटिस व जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।
- डॉ। गजेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी


इस क्षेत्र की सीवरलाइन काम नही करती है। सीवर लाइन चोक रहने के कारण पानी निकासी नालियों के भरोसे है और नालियां गोबर ओर कूड़े से अटी हुई हैं। ऐेसे में जलनिकासी कैसे होगी।
- देव

मेन रोड पर पानी भरने के बाद गलियों में पानी भर जाता है। जली कोठी पर सबसे बुरा हाल मस्जिद वाली गली है। गोबर के कारण बिना बरसात के भी गंदा पानी गलियों में भरा रहता है।
- जफर

जब तक सीवर लाइन को पूरी तरह साफ नही किया जाएगा इस क्षेत्र से जलभराव की समस्या दूर नही होगी। पुरानी सीवर लाइन जगह जगह से जाम है और निगम के कर्मचारी उसे खोलने का प्रयास भी नही करते हैं।
- सिकंदर

Posted By: Inextlive