फन और फिटनेस के मेले बाइकथॉन में उमड़ा बच्चों का सैलाब
मेरठ (ब्यूरो)। अनलिमिटेड फन और फिटनेस के साथ मस्ती से लोडेड दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के मेगा इवेंट ओमनी जेल और केएल इंटरनेशनल प्रेजेंट्स बाइकथॉन सीजन-15 का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम में संडे को धूमधाम से किया गया। साइकिल रैली के लिए हजारों की भीड़ सुबह-सवेरे ही स्टेडियम में जुटनी शुरू हो गई थी। बच्चे और उनके पेरेंट्स समेत युवा और बुजुर्ग सभी बाइकथॉन को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे।
सात बजे फ्लैग ऑफ
बाइकथॉन साइकिल रैली का उद्घाटन करने बतौर चीफ गेस्ट ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ। सोमेंद्र तोमर सुबह सात बजे कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने फ्लैग ऑफ कर रैली को रवाना किया। सात बजे जैसे ही इवेंट का फ्लैग ऑफ हुआ तो साइकिलिंग के दीवानें सड़क पर निकल पड़े। बाइकथॉन रैली कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम से शुरू होकर, यूनिवर्सिटी चौराहा होते हुए हुए वापस स्टेडियम पर आकर खत्म हुई। इस दौरान मेरठवासियों ने जमकर साइकिलिंग का मजा लिया।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश
रविवार की सुबह जब साइकिलिंग के दीवानों का हुजूम जब सड़कों पर निकले तो शहर की चौड़ी-चौड़ी सड़कें भी छोटी पड़ गई। जिस रूट से साइकिलिंग का ये कारवां निकला लोग बस देखते रह गए। बाइकथॉन इवेंट के जरिए साइकिलिंग को प्रमोट कर फिटनेस के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
बाइकथॉन साइकिल रैली के दौरान न केवल सड़कों पर स्टेडियम के बाहर और भीतर भी पार्टिसिपेंट्स के रूप में पहुंचे एसडी लालकुर्ती इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अलग-अलग पोस्टर्स के जरिए सेफ एनवायरमेंट, साइकिलिंग इज मस्ट फॉर हेल्थ और फिटनेस रैली जैसे जागरूक संदेश दिए।
परफॉर्मेंस से मचा धमाल
बाइकथॉन के दूसरे सेशन में लकी ड्रॉ सेशन व प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान चीफ गेस्ट वन विभाग के प्रभागीय निदेशक राजेश कुमार और स्पेशल गेस्ट के रूप में सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत तुलसी का पौधा देकर किया गया। इस अवसर पर माधुरी डांस एकेडमी के स्टूडेंट्स ने एक से एक खूबसूरत परफार्मेंस देकर धमाल मचा दिया। एकेडमी से निधि, मोहिनी, हिमांशु, संगीता, रिंकी, सागर, छवि, अनंत और शिवानी ने गणेश वंदना की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बंटोरी, वहीं देशभक्ति के विभिन्न गीतों जय हो, देश रंगीला, देश मेरे-देश मेरे जैसे गानों पर थिरकते हुए देश-प्रेम की भावना जागृत कर दी। इसके बाद निधि और हिमांशु ने सोलो परफॉर्मेंस दी तो वहीं कुछ स्कूलों से आए बच्चे खुद को स्टेज पर थिरकने से नहीं रोक पाए। वहीं अभिनव नृत्यशाला की नन्हीं बच्ची नाइशा मित्तल ने नैनों वाले ने गीत पर खूबसूरत प्रस्तुति दी तो हर तरफ बस तालियों की गडग़ड़ाहट गूंजने लगी। वहीं इस दौरान सीसीएस यूनिवर्सिटी के सीनियर प्रो। मृदुल कुमार गुप्ता और महावीर यूनिवर्सिटी की ओर से एमएलसी धमेंद्र भारद्वाज भी मौजूद रहे।
सेकेंड सेशन में डांस परफॉमेंसेज के के साथ-साथ लकी ड्रॉ भी ऑर्गनाइज होता रहता रहा। चीफ गेस्ट डीएफओ राजेश कुमार के साथ सभी स्पॉन्सर की मौजूदगी में लकी अलग-अलग लकी ड्रॉ निकाले गए। इनाम पाकर विनर्स के चेहरे खिल उठे। कुल आठ लकी ड्रॉ निकाले गए, जिसमें ओमनी जेल की ओर से गिफ्ट हैंपर और एवन साइकिल की ओर से 3 स्पोट्र्स साइकिल गिफ्ट दी गईं। ये रहे एवन साइकिल के विनर्स
शिवम मोदी - दीवान स्कूल
शिवानी शर्मा - आरजी इंटर कॉलेज (शिवानी के भाई अमन शर्मा ने उनकी जगह साइकिल ली।)
अर्नव - दर्शन एकेडमी ये रहे ओमनी जैल गिफ्ट हैंपर्स के विनर
साहिल
मयंक
गोल्डी
रवि
रचित
अंशुमन
जरूरतमंद बच्चों के लिए बढ़ाया हाथ
बाइकथॉन सीजन-15 में जरूरतमंद बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, संयुक्त व्यापार उपाध्यक्ष नीरज मित्तल, नियॉन इंडस्ट्रियल टेस्टिंग एंड रिसर्च लैबोरेट्री के डायरेक्टर मुकेश त्यागी और टीम क्लीन के कॉडिनेटर अमित अग्रवाल आगे आए और बड़ी संख्या में बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया