शहर की सड़कों पर किए गए अतिक्रमण पर मंगलवार को नगर निगम का बुलडोजर गरजा. हालांकि इस दौरान स्थानीय व्यापारियों का विरोध भी झेलने पड़ा और जमकर हंगामा हुआ लेकिन अभियान जारी रहा.

मेरठ (ब्यूरो). शहर की सड़कों पर किए गए अतिक्रमण पर मंगलवार को नगर निगम का बुलडोजर गरजा। हालांकि इस दौरान स्थानीय व्यापारियों का विरोध भी झेलने पड़ा और जमकर हंगामा हुआ लेकिन अभियान जारी रहा।

चला अभियान
नगर निगम टीम ने प्रवर्तन दल अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल राजकुमार बालियान के नेतृत्व में कर अधीक्षक सुरेंद्र कुमार और प्रवर्तन दल के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के साथ मिलकर केसरगंज पुलिस चौकी से लेकर घंटाघर होते हुए छतरी वाले पीर से जली कोठी तक अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने दोपहर बाद जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रॉली थाना पुलिस की मदद से अभियान चलाकर दर्जनों दुकानों के सामने पड़े फोल्डिंग शेड तोड़ दिए। इस दौरान कई दुकानदारों का सामान जो सड़क पर फैलाया हुआ था उसे जब्त किया गया। कुछ दुकानदारों अभियान देखकर खुद ही नाला पटरी से लोहे तथा लकड़ी के रेक्स आदि को स्वयं ही हटा लिया।

लगेगा जुर्माना भी
अभियान के दौरान चेतावनी के बावजूद जिन दुकानदारों ने अतिक्रमण नही हटाया था उनके अतिक्रमण पर निगम का बुलडोजर चला। निगम टीम ने स्पष्ट कर दिया कि अब सड़क पटरी तथा नाला पटरी पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुकान के आगे साढे तीन फीट से ज्यादा छज्जा किसी भी दुकानदार का नहीं होगा। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन टीम ने आज सख्ती से काम लेते हुए अभियान जारी रखा। जली कोठी रोड से से कई लोहा तथा फर्नीचर के कारोबारियों का सामान भी जब्त किया गया। सख्त हिदायत दी गई कि सड़क पटरी पर सामान फैलाया तो बड़ा जुर्माना लगाया जाएगा।

हटा लें अतिक्रमण
इसके अलावा घंटाघर के अंदर भी निगम का बुलडोजर चला। उस समय बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब निगम ने एक लस्सी वाले का सड़क पर पडा हुआ सामान जब्त कर उसका भी फोल्डिंग शेड तोड़ दिया। निगम ने मुनादी करके सभी दुकानदारों को बता दिया कि किसी भी दुकानदार का कोई फोल्डिंग शेड नहीं होगा।

कराया कब्जामुक्त
वहीं मंगलवार को नगर निगम की दूसरी टीम ने संपत्ति अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में लेखपाल राजकुमार, लेखपाल कुंवर पाल, तहसील की टीम से कानूनगो नितिन काजला और प्रवर्तन दल के साथ मिलकर ग्राम जटौली स्थित खसरा संख्या 1576 में लगभग एक दर्जन लोगों द्वारा जोहड़ की 500 वर्ग मीटर जमीन को भी कब्जा मुक्त कराया। निगम प्रवर्तन दल की टीम में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार, जसवंत तोमर, जितेंद्र पाल सिंह मलिक, हवलदार मुनेंद्र कुमार, हरेंद्र कुमार रुपेश कुमार, जितेंद्र कुमार, धीरज कुमार आदि लोग शामिल रहे।

Posted By: Inextlive