शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में फास्टेस्ट मूवर बिग सिटी अवार्ड व इंडियन स्वच्छता लीग में बेस्ट इंपेक्ट सिटी अवार्ड मिला है। लिहाजा स्वच्छ सर्वेक्षण व इंडियन स्वच्छता लीग में प्रतिभाग करने वाले समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों एनजीओ को सम्मानित किया गया।


मेरठ (ब्यूरो)। कार्यक्रम में समस्त प्रतिभागियों को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम शहीद स्मारक में आयोजित किया गया। नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा ने सभी की हौसला अफजाई की। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अत्यधिक मेहनत कर मेरठ को नंबर 1 बनाने के लिए प्रेरित किया। ये लोग रहे मौजूद कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय, सहायक नगर आयुक्त ब्रजपाल सिंह, सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय, समस्त एसएफआई व जेडएसओ, मयंक मोहन टीम लीडर, टीम एसबीएम के समस्त सदस्य व रवि कुमार बूंद फाउंडेशन/ द ग्रोइंग पीपल/ पहल एक प्रयास/ सारथी फाउंडेशन/ गूंज सेवा समिति/ जागरूक नागरिक एसोसिएशन/ एनवायरमेंट क्लब एनजीओ के सदस्यों समेत सुपरवाइजर सुनील मनोठिया आदि को सम्मानित किया गया। एनजीओ-कर्मचारियों का सम्मान
इस अवसर पर सोशल मीडिया मैनेजमेंट कंपनी भारत मीडिया इन्फोटेक, करन पब्लिक स्कूल, राम सहाय इंटर कॉलेज, कनोहर लाला कन्या इंटर कॉलेज के प्रतिनिधि आदि लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive