लौट आया कोरोना
मेरठ (ब्यूरो)। जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण दम भरने लगा है। पिछले 10 दिन में संक्रमित मरीजों का आंकडा बढ़कर 17 तक पहुंच गया है। स्थिति यह है कि दो माह पहले कोरोना संक्रमण की चौथी लहर के हल्के पड़ते ही शहर के लोगों ने वैक्सीनेशन से दूरी बना ली थी। वहीं बूस्टर डोज को लेकर स्वास्थ्य विभाग के हाथ अभी खाली हैं क्योंकि जनवरी लास्ट में बूस्टर डोज की जो खेप आई थी, उसकी एक्सपायरी 9 फरवरी थी। वहीं सीएम योगी ने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग समेत प्रदेशभर के डीएम और कमिश्नर को अलर्ट मोड में रहने और मॉक ड्रिल के निर्देश दे दिए हैैं मगर जिले के वैक्सीनेशन सेंटर्स पर अभी भी ताला लटका हुआ है।
आज है मॉक ड्रिल
जनपद में कोरोना रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रविवार को तीन और कोरोना रोगी मिलने के बाद अप्रैल माह में मिले रोगियों की संख्या 17 हो गई है। जबकि जनवरी में जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला था। फरवरी में एक रोगी मिला था और पिछले माह जिले में 16 कोरोना संक्रमित मिले थे। ऐसे में अप्रेल माह के मात्र 9 दिन में 17 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। हालांकि 11 व 12 अप्रैल को सरकारी व निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर अपनी तैयारी परखने जा रहा है।
माह संक्रमितों की संख्या
जनवरी 0
फरवरी 1
मार्च 16
9 अप्रैल तक 17
अप्रैल माह में संक्रमितों की स्थिति
दिनांक एक्टिव मरीज की संख्या सैपलिंग
1 6 705
2 6 500
3 5 588
4 4 286
5 4 715
6 5 514
7 10 467
8 11 624
9 14 357
रोजाना बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या
01 अप्रैल 02
02 अप्रैल 01
03 अप्रैल 00
04 अप्रैल 01
05 अप्रैल 00
06 अप्रैल 01
07 अप्रैल 06
08 अप्रैल 03
09 अप्रैल 03
गौरतलब है कि चौथी लहर के चलते जनवरी लास्ट में 22800 के करीब बूस्टर डोज की पहली खेप जनपद को मिली थी। लेकिन 10 दिन बाद ही वैक्सीन की एक्सपायरी डेट होने के कारण बूस्टर डोज लगवाने का टारगेट स्वास्थ्य विभाग पूरा ही नहीं कर पाया था। वहीं 21 हजार करीब बूस्टर डोज खपाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मेगा बूस्टर डोज कैंपेन भी चलाए लेकिन खुद लोगों ने इस डोज के लिए रूचि नही दिखाई। इस मेगा बूस्टर डोज कैंपेन में भारी प्रयास के बाद फरवरी माह में 9821 लोगों ने ही बूस्टर डोज ली थी। उसके बाद फरवरी माह से बूस्टर डोज कैंपेन बंद चल रहा है। जबकि अब तक मात्र 20 लाख के टारगेट में से मात्र 7,65,107 लोगों को ही बूस्टर डोज लग पाई है।
फैक्ट्स एक नजर में
फरवरी माह में जनपद को मिली थी 22800 बूस्टर डोज की पहली खेप
बूस्टर डोज का जनपद का टारगेट था 2084961
फरवरी माह तक 7,65,107 लोगों ने ली थी बूस्टर डोज
बूस्टर डोज 9 फरवरी को हो गई थी एक्सपायर
जनवरी माह में वैक्सीनेशन के लिए चलाया गया था मेगा अभियान
मेगा अभियान के तहत 9821 लोगों ने ली बूस्टर डोज
अभी तक टारगेट का 36.70 प्रतिशत हुआ वैक्सीनेशन
अब तक 60 प्लस के 117048 लोग ले चुके हैं बूस्टर डोज
जबकि चौथी लहर में 60 प्लस के 570 लोगों ने ली बूस्टर डोज
45 से 59 उम्र के 187430 लोगों ने ली बूस्टर डोज
जबकि चौथी लहर में 45 से 59 उम्र के 1830 लोगों ने ली बूस्टर डोज
18 से 44 साल के 409937 लोगों ने ली बूस्टर डोज
जबकि चौथी लहर में 18 से 44 साल के 6197 लोगों ने ली बूस्टर डोज
अब तक 18359 हेल्थ कम्यूनिटी वर्कर ने ली बूस्टर डोज
जबकि चौथी लहर मे अब तक मात्र 148 वर्करों ने ली बूस्टर डोज
अब तक 32297 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने ली बूस्टर डोज
कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें।
भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और शारीरिक दूरी का पालन करते रहें।
खांसी-जुकाम है तो भीड़ में जाने पर मास्क लगाएं।
हाथ को साबुन से धोएं और दूसरों के संपर्क से बचें।
खांसी-जुकाम होने पर तत्काल कोविड जांच कराएं।
छींकते वक्त मुंह पर रूमाल का इस्तेमाल करें। जिले में अब कोरोना के 14 एक्टिव केस हैं। इनमें 10 होम आइसोलशन में और चार विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। कोरोना की संभावना को देखते हुए मॉक ड्रिल कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं। सैंपलिंग बढ़ा दी गई हैं। बूस्टर डोज की नई खेप मिलते ही वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।
डॉ। अखिलेश मोहन, सीएमओ