13 दिन बाद जिले में कोरोना संक्रमण जीरो
मेरठ (ब्यूरो)। करीब 13 दिन बाद एक बार फिर जनपद में कोरोना की स्थिति जीरो हो गई है। हालांकि ईद और अक्षय तृतीया के दौरान जनसंपर्क बढऩे के चलते स्वास्थ्य विभाग को संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने की संभावना थी। मगर किसी भी संक्रमित मरीज की पुष्टि न होने से स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली हैं। गौरतलब है कि अप्रैल माह में संक्रमितों की संख्या में सबसे अधिक इजाफा 21 अप्रैल को हुआ था, जब एक ही दिन में 54 संक्रमित मरीज सामने आए थे। इससे पहले 16 अप्रैल को 51, 18 अप्रैल को 47 और 20 अप्रैल को 44 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
होम आइसोलेशन में सुधार
मरीजों की संख्या भले ही इस माह बढ़ी हो लेकिन अधिकतर मरीजों की स्थिति सामान्य ही बनी हुई है। रोजाना मिलने वाले मरीजों में से दो से पांच मरीज ही अधिक स्थिति खराब होने के कारण हॉस्पिटल में इलाज ले रहे हैं। जबकि अधिकतर मरीज होम आईसोलेशन में ही इलाज लेकर सही हो रहे हैैं। हालांकि पिछले 10 दिन में संक्रमित मरीजों की 34 से बढ़कर 153 पहुंच गई है। इनमें से होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे मरीजों की संख्या भी 149 तक पहुंच गई है।
फैक्ट्स एक नजर में
अप्रैल माह में संक्रमितों की संख्या में सबसे अधिक इजाफा 21 अप्रैल को हुआ था,
पिछले 10 दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या
दिनांक संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन
13 34 29
14 74 70
15 74 70
16 114 107
17 121 111
18 147 140
19 144 139
20 164 160
21 192 188
22 195 190
23 153 149
डॉ। अखिलेश मोहन, सीएमओ