सीसीएसयू में कोरोना काल के दो साल के बाद ऑफलाइन दीक्षांत समारोह होने जा रहा है। इस बार यूनिवर्सिटी में 33वां समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह 23 दिसंबर को होना तय हो गया है। ऑफलाइन समारोह को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन समेत स्टूडेंट्स तक में क्रेज है। समारोह में मास्क पहनकर आना होगा ये भी तय कर दिया गया है। इसके अलावा एंट्री और एग्जिट गेट के साथ सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर लगातार विचार किया जा रहा है। जल्द ही इसको लेकर एक बैठक का भी आयोजन किया जाएगा।

मेरठ, (ब्यूरो)। सीसीएसयू में 33वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे से होगा। वहीं समारोह के लिए राजभवन ने डायस प्लान मांगा है। इसके अलावा कोविड बचाव के लिए क्या तरीके अपनाए जांएगे, क्या व्यवस्थाएं रहेंगी, इसकी भी प्लानिंग यूनिवर्सिटी से मांगी गई है। राजभवन से निर्देश मिलने के बाद ही यूनिवर्सिटी ने तैयारी शुरू की है, रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार ने बताया कि समारोह में सत्र 2019-20 की डिग्री प्रदान की जाएंगी।


कोर्स नाम प्राप्तांक
एमए एजुकेशन आयुषी 80.7 प्रतिशत
एमए इंग्लिश नविता 76. 67
एम हिंदी मनीषा 78. 73
एम अर्थशास्त्र प्रीति अग्रवाल 67.8
एम संस्कृत शिप्रा नायक 80.13
एमए दर्शनशास्त्र कमलेश यादव 72.10
एम इतिहास रविंद्र यादव 75.80
एमए उर्दू सबा 77
बीकॉम रेग्यूलर-प्राइवेट मुस्कान 80.4
एमकॉम रेग्यूलर-प्राइवेट शगुफी 86.93
बीए-बीएड सृष्टि 72.47
बीएलएड निखिल 82.93
बीएड हर्षा 91.57
बीएससी एग्री। तृप्ति 79.88
बीएलएलबी प्रिंसि 66.76
बीएससी फिजिकल विख्यात 76.48
बीएससी आकृति 89.45
एमएससी बॉटनी सेजल जैन 85.9
एमएससी केमेस्ट्री रिया 86.90
एमएससी गणित हर्शी 97.70
एमएससी फिजिक्स शेलाब 79.45
एमएससी सांख्यिकी गरिमा 83.20
एमएससी ज्यूलॉजी सोनल 83.85

एक को गोल्ड
नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी के रिजल्ट में सीसीएसयू के एक स्टूडेंट को गोल्ड मिला है। समन्व्यक जमाल अहमद सिद्दीकी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के 19 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था, जिसमें से एक को गोल्ड व सात को एलीट व एक को सिल्वर कैटेगरी मिली है।

Posted By: Inextlive