सीसीएसयू का 34 वां दीक्षांत समारोह 15 दिसम्बर को आयोजित होगा। इसको लेकर यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल करेंगीं।


मेरठ (ब्यूरो)। समारोह के आयोजन से तीन चार दिन पहले दीक्षोत्सव, परम्परागत खेल प्रतियोगिताएं, काव्य लेखन, चित्रकला, देशभक्ति गीत, लोक नृत्य, भाषण प्रतियोगिता, महिला सम्मेलन, शैक्षिक विषयों पर सेमिनार होंगे। वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने बताया कि इस समारोह में पूर्व राष्ट्रपति डॉ। शंकर दयाल शर्मा, स्वर्ण पदक, कुलाधिपति पदक, कुलपति स्वर्ण पदक, विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र, शोध छात्रों को उपाधि, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज व एमबीबीएस व एमडी व एमएस उपाधि धारकों व यूनिवर्सिटी के विभिन्न उपाधि धारकों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

तैयारियों में जुटी यूनिवर्सिटी
प्रो संगीता शुक्ला ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है, जल्द ही इस समारोह को लेकर मीटिंग होंगी स्टूडेंट्स की सूची जारी की जाएगी। सूची में आपत्ति दर्ज करने के लिए भी सप्ताहभर का समय दिया जाएगा। उपाधि प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स के लिए डे्रस कोड हालांकि अभी तय नहीं। लेकिन ऐसा कहां जा रहा है डे्रस कोड में किसी प्रकार का बदलाव नहीं है, गल्र्स को साड़ी या सूट व ब्वायज को कुर्ता पजामा, जैकेट शर्ट पैंट हो सकती है।

Posted By: Inextlive