सीसीएस यूनिवर्सिटी का इस बार होगा 35वां दीक्षांत समारोह पद्मश्री वैद्य डॉ. राजेश कोटेचा होंगे मुख्य अतिथि।

मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएस यूनिवर्सिटी का इस बार 35वां दीक्षांत समारोह 18 अक्टूबर को आयोजित होगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में इस बार भारत सरकार नई दिल्ली आयुष मंत्रालय पद्मश्री वैद्य डॉ। राजेश कोटेचा होंगे। इसके अलावा इस बार मंच से लेकर सीटिंग व्यवस्थाओं में भी बदलाव होगा। वहीं स्टूडेंट्स के मेडल में भी इसबार थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

ऑडिटोरियम का नक्शा बदलेगा
इस बार के समारोह में ऑडिटोरियम का नक्शा बदला जाएगा। मंच के नीचे प्लेन फर्श है जिसको बदलकर इसबार टाइल्स लगाने की तैयारी है। इसके अलावा सीटिंग अरेंजमेंट में भी बदलाव देखने को मिलेगा, आगे की दो सीटों की लाइन को मेहमानों के लिए सौफे लगाए जाएंगे। इसके अलावा अतिथियों को तांबे के गिलास में पानी दिया जाएगा।

गेट पर होगा ए प्लस प्लस
यूनिवर्सिटी प्रशासन दीक्षांत समारोह तक यूनिवर्सिटी के मुख्य प्रवेश द्वार पर नैक ए प्लस प्लस लिखवाएगा। इसको लेकर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरों ने तैयारी भी कर ली है। वहीं स्टूडेंट्स को मिलने वाले मेडल्स पर भी नैक ए प्लस प्लस अंकित होगा।

सभी के अवकाश निरस्त
वीसी ने दीक्षांत समारोह को मद््देनजर रखते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों के रविवार के साथ ही सभी अवकाश को निरस्त कर दिया है। यूनिवर्सिटी में पांच अक्टूबर को आयोजित होना था, लेकिन राजभवन की तरफ से स्थगित कर दिया गया। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल से कॉलेजों का झंडा भेने के लिए कहा है। समारोह की तैयार के चलते वीसी प्रो। संगीता शुक्ला के निर्देश है पर यूनिवर्सिटी में सभी अधिकारियों व कर्मचारी समारोह के खत्म होने तक रविवार का अवकाश नहीं लेंगे।

सख्त रहेगी सिक्योरिटी
इसबार वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने पिछली बार की तुलना में अधिक सख्ती रखने को कहा है। उनके अनुसार कार्यक्रम में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसलिए सभ्ीा की चेकिंग पास की चेकिंग, पर्स की चेकिंग करवानी होगी। किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन न हो इसका पूरा ध्यान दिया जाए, उन्होंने कहा कि समारेाह के समय में किसी भी तरह का हंगामा होता है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

सभी को दिए जाएंगे पास
समारोह के लिए सभी स्टूडेंट्स टीचर्स व मीडियाकर्मियों को पास दिए जाएंगे। बिना पास के किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। ताकि कोई बारी प्रवेश न कर पाए।

जल्द जारी हो जाएगी सूची
वीसी के अनुसार अधिकतर रिजल्ट जारी कर दिए गए है। कुछ रह गए है जो एक दो दिन में कंप्लीट कर दिए जाएंगे। इसके बाद ही एक सप्ताह के बाद मेडल धारकों की सूची जारी की जाएगी। जिसके बाद सूची में आपत्ति के लिए समय भी स्टूडेंट्स को दिया जाएगा। ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

Posted By: Inextlive