दिसंबर में हो सकता है सीसीएसयू में दीक्षांत समारोह
मेरठ, (ब्यूरो)। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसकी तैयारियों पर चर्चाएं करनी शुरू कर दी है। साथ ही इस संबंध में अभी बीते दिनों एक इंटरनल मीटिंग भी गई थी। बताया जा रहा है कि इसमें जिक्र हुआ था कि इस बार यह समारोह दिसंबर में कराया जाएगा। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिसंबर के मिड में दीक्षांत समारोह हो सकता है। समारोह में राज्यपाल के भी पहुंचने की उम्मीद है। फिलहाल अभी कुछ भी तय नहीं है। जल्द होगा तय हालांकि, ऐसा केवल चर्चाओं में है कि इसबार दिसम्बर में दीक्षांत समारोह होने जा रहा है। यह बात सही है कि इस बार ऑफलाइन तरीके से ही दीक्षांत समारोह होगा। दरअसल, अब कोविड का खतरा कम हो गया है। इस कार्यक्रम में हर साल की तरह भारतीय संस्कृति की झलक दिखेगी। ऐसे ही डे्रसकोड रखने का प्रयास है।
हो सकता है बदलाव
डे्रसकोड में कलर में कुछ बदलाव हो सकते हैं, पटकों का कलर वहीं रहेगा इसको लेकर भी चर्चाएं हो चुकी है। बताया जा रहा है इस संबंध में अगले सप्ताह में एक मीटिंग होगी। प्रो। वाई विमला के अनुसार दीक्षांत समारोह को लेकर जल्द मीटिंग होगी। इससे पहले कुछ नहीं कह सकते हैं शायद दिसम्बर में हो सकता है।