आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के ठेके पर मुहर, बढ़ा हुआ पार्किंग शुल्क लागू
मेरठ (ब्यूरो)। कैंट बोर्ड की स्पेशल बोर्ड बैठक में बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर राजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीईओ ज्योति कुमार द्वारा प्रस्तावित एजेंडे पर चर्चा करते हुए बोर्ड ने 900 कर्मचारियों के आउटसोर्सिंग के 3 ठेकों समेत विभिन्न स्थानों के पार्किंग ठेके मंजूर किए गए।
27 करोड़ का होगा भुगतानकैंट बोर्ड ने बैठक में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के तीन अलग अलग श्रेणी के लिए तीन ठेकों को मंजूरी दी। इसमें पहला ठेका ऑफिस कार्य के लिए लगभग 231 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का था। जिसके लिए 7 करोड़ रुपये भुगतान पर कर्मचारी देने के लिए लखनऊ की फर्म मेसर्स क्यू सिक्योरिटी सर्विसेज को दिया गया। दूसरा ठेका कैंट के सिविल एरिया के लिए 263 सफाई कर्मियों के लिए दिया गया। इसे भी क्यू सिक्योरिटी फर्म को ही लगभग 8 करोड़ रुपये भुगतान पर दिया गया।
तीसरा ठेका सब एरिया व अन्य आर्मी क्षेत्र के लिए 432 सफाईकर्मियों का 11 करोड़ 70 लाख रुपये भुगतान पर कानपुर की फर्म एस एस 4 को दिया गया।
गलतियों को ठेकों में ना दोहराएं
बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर राजीव कुमार ने कहा के इन ठेकों में ये ध्यान जरूर रखा जाए के कर्मचारी कम न आएं और अगर ठेकेदार कर्मचारी ज्यादातर दिन कम भेज रहा हो तो उसपर जुर्माना लगाया जाए। इस बार पहले की गलतियों को कैंट बोर्ड इन ठेकों में न दोहराएगा। पहले हुए ठेके को इस कारण रद्द करना पड़ा था क्योंकि वो ठेकेदार कर्मचारियों को पूरा भुगतान नही कर रहा था। ठेकों को रद्द करके केंट बोर्ड ने खुद कर्मचारी रखकर कार्य किये। वहीं दूसरा ठेका एक सीबीआई की जांच में फंसी फर्म को पहले दिया गया फिर एक साप्ताह बाद उसे रद्द किया गया अब ये तीसरी बार ठेके हुए है जिन्हें जांच परखकर मंजूर करने को बोर्ड अध्यक्ष तैयार हुए।
वहीं कैंट बोर्ड से बर्खास्त हुए सीईई अनुज सिंह ने अपनी बर्खास्तगी के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में एस एल पी दाखिल की थी। इस विषय पर भी आज़ बोर्ड बैठक में चर्चा हुई और निर्णय लिया गया के सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता के अलावा हाई कोर्ट में इस केस को देखने वाले अधिवक्ता को भी उस केस के संबंध में सेवाएं देने के लिए रखा जाएगा ताकि वो सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता को पूरा केस समझा सकें।
ठेकों के रेट भी बढ़कर आये
कुछ समय पहले कैंट बोर्ड द्वारा वाहन पार्किंग के रेट डबल कर दिए गए थे। दो पहिया वाहन 10 रुपये से 20 रुपये व चार पहिया वाहन के 20 से 40 रुपये कर दिए गए थे। इस कारण विभिन्न जगहों की पार्किंग के ठेके भी लगभग दोगुनी बोली पर आए। इसके बाद आबू लेन, कैंट हॉस्पिटल, मेट्रो हॉस्पिटल आदि के पार्किंग ठेकों को मंजूरी दी गयी।
सीवर लाइन के मुददे पर पहले सीवर कनेक्शन होंगे तब सड़कें बनेंगी।
बारिश के कारण रोका गया सड़क निर्माण कार्य अब दोबारा प्रारंभ कर दिया जाएगा
इसी माह सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
लालकुर्ती में लगेंगे बायोडाइजेस्टिव टॉयलेट
इसके तहत लालकुर्ती के जामुन मोहल्ले व हंडिया मोहल्ले में 2000 किलो लीटर क्षमता दो दो बायोडाइजेस्टर्स टॉयलेट लगेंगे
जिन्हें लगभग 22 लाख के खर्च पर साक्षी इंटरप्राइजेज द्वारा लगाया जाएगा
वहीं यूनिपोल के टेंडर को मंजूरी न देकर री टेंडर करने का निर्णय लिया गया।
इसके तहत अब 82 यूनिपोल व 3 एलईडी स्टैंड का पुन: होगा टेंडर
नॉन पार्किंग जोन में खड़ी गाडिय़ों को खुद उठाएगा। बोर्ड ने इसके लिए टोवाहन खरीद की मंजूरी दी
क्रिकेट टूर्नामेंट के के लिए सात दिन के लिए गांधी बाग सीडीए को निशुल्क देने पर भी सहमति बनी