कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठककर रणनीति बनाई। तैयारियों को लेकर समीक्षा की।


मेरठ ब्यूरो। बुधवार को रुड़की रोड स्थित फार्म हाउस पर पर कांग्रेस के जय भारत सत्याग्रह अभियान और नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदीप नरवाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। आजादी की लड़ाई से कम नहीं


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदीप नरवाल ने कहा कि मेरठ आजादी की लड़ाई का केन्द्र बिंदु रहा है, इस कारण यह बैठक मेरठ में रखी गई, लोकतन्त्र बचाने की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है। लोकतंत्र बचाने की लड़ाई, आजादी की लड़ाई से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई कुर्सी स्थाई नही होती है, पार्टी व मां हमेशा स्थिर रहती हैं। राहुल ने देश व लोकतन्त्र की रक्षा के लिये अपनी कुर्सी का बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा जब जब देश व सविधान बचाने की लड़ाई लड़ी गई, तब तब कांग्रेस ही आगे रहीं हैं। 15 से 25 अप्रैल तक सत्याग्रह

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि 15 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच मे सत्याग्रह का कार्यक्रम जिला स्तर पर हजारों कार्यकर्ता के साथ किया जायेगा और 29 अप्रैल को लखनऊ में बड़े स्तर पर सत्याग्रह किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नगर निकाय चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी। बैठक में पश्चिम प्रान्त के 14 जनपदों के प्रदेश पदाधिकारी व शहर कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष अवनीश काजला प्रदेश महासचिव मेरठ मण्डल प्रभारी संजीव शर्मा व मेरठ प्रभारी प्रदेश सचिव नसीम खान ने किया।

Posted By: Inextlive