यूपी की बॉस्केटबॉल टीम के सदस्य थे एमपीएस के लक्ष्य और तेजस


मेरठ ब्यूरो। मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग के लक्ष्य बंसवाल और तेजस बालियान यूपी की राष्ट्रीय स्तर की बॉस्केटबॉल टीम व उपविजेता टीम का हिस्सा थे। पुडुचेरी में 3 से 9 अगस्त 2023 तक बास्केटबॉल फेडरेशन द्वारा 28 राज्यों के बीच आयोजित 48वीं सब जूनियर अंडर 14 राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की बालक वर्ग की टीम मिजोरम को हराकर उपविजेता रही। दो छात्र थे शामिल इस टीम में मेरठ पब्लिक स्कूल मेंन विंग के दो विद्यार्थी तेजस बालियान व लक्ष्य बंसवाल भी शामिल रहे। दोनों विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाकर एवं उपविजेता टीम का हिस्सा बनकर विद्यालय व अभिभावकों को गौरवान्वित किया।कठिन परिश्रम को सराहा
प्रिंसिपल डॉ। शिखा कोक ने संपूर्ण प्रबंध समिति की ओर से दोनों छात्रों 14 आयु वर्ग की बास्केटबॉल टीम के राष्ट्रीय स्तर के कोच अमरजीत सिंह, इसी श्रेणी के राष्ट्रीय स्तर के सहायक बास्केटबॉल कोच उमर मिर्जा एवं स्कूल की बास्केटबॉल टीम के कोच बेनेडिक्ट जॉन सभी के कठिन परिश्रम की प्रशंसा करते हुए उन्हें चेक एवं शुभकामनाएं दी।

Posted By: Inextlive