सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को मिला कायाकल्प अवार्ड
मेरठ ब्यूरो। सुदृढ़ीकरण के लिए जिले के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवार्ड से नवाजा गया है। इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों ने सर्वे के दौरान अस्पताल का रखरखाव, स्वच्छता व साफ -सफाई और बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट जैसे मानकों पर बेहतरीन प्रदर्शन कर अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। छह केंद्रों का हुआ चयन कायाकल्प अवार्ड के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) मवाना, हस्तिनापुर, सरूरपुर, परीक्षितगढ़, खरखौदा, व सरधना का चयन हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा। अखिलेश मोहन ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, सफाई व्यवस्था समेत अन्य मानकों पर खरा उतरने पर कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हुआ है। शासन से कायाकल्प अवार्ड के लिए चुने गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की सूची जारी हुई है। पूरे सूबे में कुल 327 सीएचसी कायाकल्प अवार्ड के लिए चयनित हुई हैं। इनमें छह सीएचसी मेरठ जनपद की हैं। तीन चरणों में हुआ था सर्वे
अवार्ड के लिए चयन के लिए तीन चरणों में (इंटरनल, पीयर और एक्सटर्नल) एसेसमेंट किया गया था। सर्वे के दौरान अस्पताल का रखरखाव, स्वच्छता व साफ - सफाई, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिसेज और रोगियों के फीडबैक समेत 300 से अधिक बिंदुओं पर अंक प्रदान किए गए हैं। सबसे अधिक मवाना को मिले अंक
एक लाख के कायाकल्प अवार्ड में चयन के लिए कम से कम 70 अंकों की जरूरत थी। जनपद से चयनित चारों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को 70 से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। मवाना को 76.71, परीक्षितगढ़ सीएचसी को 76.57 हस्तिनापुर सीएचसी को 71.57, सरूरपुर सीएचसी को 71.57 और खरखौदा सीएचसी ने 76.14 सीएचसी सरधना को 70.43 अंक हासिल किए हैं। प्रतिस्पर्धात्मक माहौल बनाने के लिए 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को शासन से अतिरिक्त राशि दी गई है। मिलेगा एक लाख रुपए का इनाम छह चिकित्सा इकाइयों को पुरस्कार में मिली एक-एक लाख रुपए की राशि में 75 फीसदी संबंधित चिकित्सा इकाई के गैप क्लोजर, सुदृढ़ीकरण, रख-रखाव व स्वच्छता व्यवस्था आदि पर खर्च की जाएगी, जबकि 25 फीसदी राशि अधिकारियों व कर्मचारियों के उत्साहवर्धन पर व्यय होगी।