सभी विभागों को दिए गए निर्देश योजना में आ रही समस्याओं का अंतर्विभागीय बैठक कर करना होगा निस्तारण


मेरठ मंडल कमिश्नर मेरठ सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में गुरुवार को समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ बैठक में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजना व परियोजनाओ की मंडलीय समीक्षा हुई 50 लाख रूपये से अधिक लागत की परियोजना, मुख्यमंत्री की घोषणाओं व राजस्व कार्यों की भी मंडलीय समीक्षा हुई बैठक में आयुक्त ने समस्त मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय निर्माणाधीन व अनारम्भ योजना और लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजनाओं की जिला स्तर पर समीक्षा करते हुये प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उसाथ ही किसी भी योजना में आ रही समस्याओं का जिला स्तरीय अंतर्विभागीय बैठक कर उसका निस्तारण किए जाने को कहा इन योजनाओं पर प्रगति के निर्देश


कमिश्नर ने एकीकृत बागवानी विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीसी सखी, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, भवन निर्माण, सडक निर्माण, दुग्ध विकास, दिव्यांग पेंशन, जल जीवन मिशन, मत्स्य संपदा योजना, कृषि रक्षा रसायन, गन्ना भुगतान, सेतु निर्माण, प्रोजेक्ट अलंकार, स्वच्छ भारत मिशन, अंडा उत्पादन, निराश्रित गौवंश, आईजीआरएस, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना एवं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत पर्यटन, ऑपरेशन कायाकल्प, मीड डे मील आदि की समीक्षा करते हुये कार्यो में और प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये---------आईजीआरएस की शिकायतों का हो निस्तारण

कमिश्नर ने सीएमओ को एम्बुलेंस की कार्यप्रणाली को रैण्डम चेक करने के निर्देश दिए वहीं आईजीआरएस में आने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण अंौर शिकायतकर्ता से वार्ता कर फीडबैक प्राथमिकता पर देने के लिए कहा बैठक में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सभी को शपथ दिलवाई वहीं कमिश्नर द्वारा राजस्व कार्यों, यथा भू-राजस्व, स्टाम्प एवं पंजीकरण फीस, राज्य आबकारी शुल्क, वाणिज्य कर, वाहन कर, माल तथा यात्री कर, विद्युत कर तथा शुल्क, वानिकी एवं वन्य जीव, अलौह खनन, राजकीय देयो के वसूली की स्थिति, जनपदीय राजस्व न्यायालयो में लंबित वादो के निस्तारण, स्वामित्व योजना आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

Posted By: Inextlive