आओ बच्चों तुम्हें बताएं...'वोटिंग क्या चीज है
मेरठ (ब्यूरो)। वोट का महत्व क्या है, वोटिंग का सही तरीका क्या है, वोट बनवाने की प्रक्रिया को कैसे संपन्न कराया जा सकता है, कैसे वोटिंग लिस्ट बनती है। अब इस सबसे स्टूडेंट्स को रू-ब-रू कराया जाएगा। इसके लिए कॉलेजों में निर्वाचन संबंधित कोर्स शुरू किया जाएगा। यूजीसी ने भी इसके लिए कुछ दिनों पहले ही एक सर्वे रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें बताया गया था कि अधिकतर स्टूडेंट्स को मतदान से जुड़े विषयों की जानकारी नहीं है। इसलिए कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स को इस बारे में जागरूक करना बेहद जरूरी है।
रिपोर्ट में आया सामने
बीते दिनों ही यूजीसी ने एक सर्कुलर जारी किया था। जिसके मुताबिक पांच साल में 280 कॉलेजों पर हुई रिसर्च में सामने आया कि 85 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनको वोटिंग लिस्ट में नाम कैसे शामिल कराया जाता है, वोटिंग प्रक्रिया का पूरा तरीका क्या है, इस तक की नॉलेज नहीं है। जिसके बाद ही यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में मतदान को लेकर कोर्स शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में उच्च शिक्षा अधिकारी ने भी मेरठ में यह महत्वपूर्ण कदम उठाने की बात कही है। जिसके तहत मेरठ व सहारनपुर मंडल में इसकी पहल की जाएगी।
कोर्स के लिए निर्देश
पहल के तहत निर्वाचन की तमाम जानकारियों को एक पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने यूनिवर्सिटी में वीसी और कॉलेजों में प्रिंसिपल को एक पत्र भी भेजा है। जिसमें बताया गया है कि प्रैक्टिकल नॉलेज के लिए कॉलेजों में एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवी पैट मशीन का मॉडल बनाया जाए। साथ ही निर्वाचन की प्रक्रिया को समझाने के लिए इलेक्शन इंफॉर्मेशन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाए। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने मेरठ व सहारनपुर मंडल के कॉलेजों में इस कोर्स को शुरू करने के निर्देश भी दे दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक यह कोर्स कम से कम तीन माह का होगा। कोर्स फस्र्ट ईयर में यूजी लेवल पर एडमिशन लेने वालों के लिए अनिवार्य होगा। नए साल से इसकी शुरुआत की जा सकती है। इस पहल से चुनाव के समय में मतदान कर्मियों की कमी दूर होगी। ऐसे छात्र निर्वाचन मित्र के तौर पर अपना योगदान कर सकेंगे। आवश्यक कोर्स के रूप में इसे जोड़ा जा सकता है
डॉ। राजीव गुप्ता, उच्च शिक्षा अधिकारी
युवा ही देश का भविष्य हैं इसलिए उनको मतदान संबंधित हर तरह की जानकारी होनी चाहिए, यहीं नही इस पहल से मतदान कर्मियों की कमी को पूरा करने का भी प्रयास किया जाएगा।
प्रो। संगीता शुक्ला, वीसी, सीसीएसयू
मतदान की जानकारी अगर स्टूडेंट्स को मिलेगी तो ये बहुत अच्छा होगा। वोट का असली महत्व युवा पीढ़ी समझ पाएगी।
शेरा जाट मतदान की जानकारी सभी के लिए जरुरी है। एक मजबूत लोकतंत्र में वोट का जितना महत्व है, उतना ही मतदान की जानकारी का भी।
छवि त्यागी जब से मुझे पता लगा कि मतदान से संबंधित नया कोर्स शुरू होने वाला है। मैंने नेट पर मतदान की प्रक्रिया को जानना शुरू कर दिया है।
विजित तालियान पढ़ाई के साथ-साथ मतदान की जानकारी मिलेगी। जाहिर सी बात है कि ये रोचक होने के साथ ही बेहद फायदेमंद भी साबित होगा।
प्रिया