मेडिकल कॉलेज में साफ-सफाई को लेकर दिलाई गई शपथ संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए शहर में निकाली गई रैली।

मेरठ (ब्यूरो)। संचारी रोगों से निपटने के लिए शनिवार को जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज समेत सभी सीएचसी पीएचसी पर जागरुकता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पुलिस लाइन पीएससी से जागरुकता रैली निकाली गई। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुलिस लाइन से संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान रैली को सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाई।

छात्रों ने पार्टिसिपेट किया
इस मौके पर डीएम दीपक मीणा, सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही एनसीसी के कैडेट्स व प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया। वहीं, रैली में मलेरिया विभाग के कर्मचारी, नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भी शिरकत की।

सभी ब्लॉकों से निकाली गई रैली
जिले में स्वास्थ्य विभाग के वाहन, पशुपालन विभाग के वाहन एवं नगर निगम के फॉगिंग वाहनों की भी रैली निकाली गई। इसके अतिरिक्त जिले के सभी ब्लॉकों में स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त रैली का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों ने किया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा।

मेडिकल कालेज में दिलाई शपथ
मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ। वीडी पाण्डेय ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत शनिवार को मेडिकल कॉलेज मेरठ में शपथ दिलाई गई। इसकी अध्यक्षता कार्यवाह प्रधानाचार्य डॉ। ज्ञानेश्वर टोंक ने की। उन्होंने कहा कि हम डॉक्टर्स को भी अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मेडिकल कॉलेज के परिसर, हॉस्टल तथा अस्पताल में सघन सफाई अभियान चल रहा है।

श्रमदान करें छात्र
उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने छात्रावासों में सफाई के लिए श्रमदान भी करना चाहिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संचारी रोग नियंत्रण प्रभारी डॉ। स्नेह लता वर्मा तथा डॉ। योगिता सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Posted By: Inextlive