सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मेरठ पहुंचे और कई प्रमुख विकास योजनाओं समेत सुविधाओं का लोकापर्ण कर गए।

मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ में सबसे पहले नगर निगम की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 76 गाडिय़ों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाईन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री नन्द गोपाल नन्दी भी मेरठ पहुंचे। मेरठ पहुंचने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेई, प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश खटीक, ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर समेत पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया।

विकास कार्यों की समीक्षा
पुलिस लाईन के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीधे मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचा जहां सीएम योगी आदित्यनाथ कमिश्नर दफ्तर के सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। बता दें कि जिले में कई विकास की परियोजनाएं चल रही हैं उन तमाम विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से उन कार्यों की प्रगति को परखा। तो वही मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और पार्टी के पदाधिकारियों से भी मिशन 2024 को लक्ष्य मानते हुए समीक्षा बैठक की।

दिए टैबलेट और स्मार्टफोन
कमिश्नरी सभागार से बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ देर सर्किट हाउस रुके उसके बाद उनका काफिला सर्किट हाउस से सीधा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पहुंचा। विश्वविद्यालय में बने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में अभ्युदय योजना के तहत 300 छात्र-छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन वितरित किये। इसके अलावा भू-स्वामित्य योजना के तहत पात्र लोगों को घरौनी वितरण किये।

मातादीन वाल्मीकि को किया नमन
विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के दौरान मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरा सौभाग्य है आज मुझे भारत की ऐतिहासिक भूमि पर आप सबके साथ संवाद करने का सौभाग्य मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ की ऐतिहासिक और पौराणिक दोनों ही तरह की अपनी पहचान है यहां का औघडऩाथ मंदिर जिसे काली पलटन के नाम से जाना जाता है वह सिर्फ आस्था का ही नहीं बल्कि भारत की स्वाधीनता का भी प्रतीक है। क्योंकि आजादी की पहली चिंगारी इसी मंदिर से सुलगी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वह भूमि है जहां धन सिंह कोतवाल और मातादीन वाल्मीकि के नेतृत्व में हमें आजादी मिली है।

पीएम के संकल्प को दिलाया याद
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री पिछले 8 वर्षों से भारत को नया भारत बनाने के लिए अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना भेदभाव के शासन की तमाम योजनाओं के लाभ देने के लिए जो 8 साल पहले संकल्प लिया था वह सब आज देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं कोरोना काल में लोगों को फ्र ी वेक्सीनेशन और फ्र ी राशन भी सरकार ने दिया है जिससे जनता के जीवन और जीविका दोनों को बचाने का प्रयास किया गया।

स्मार्ट होगा युवा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में युवाओं को साधते हुए कहा कि हमारे प्रदेश में 25 करोड़ की आबादी है ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। सबसे बड़ी बात यह है कि मेरे प्रदेश में सबसे ज्यादा और सबसे अच्छे युवा हैं, उन युवाओं को भी समय के अनुरूप लेकर चलना है। तो वहीं मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर फक्र करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे देश में नजीर मानी जाती है। यहां कानून किसी के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं देता लेकिन अपराधियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाता।

कहा जाता था बीमारू राज्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश को बीमारू रही कहा जाता था लेकिन आज उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था में दूसरे नंबर पर बनने के लिए अग्रसर है। अगर हम इसी तरह चलते रहे तो समय नहीं लगेगा उत्तर प्रदेश को अर्थव्यवस्था के मामले पर नंबर वन बनने में।

हर ग्राम पंचायत में ओपन जिम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पोर्ट्स नगरी मेरठ की बात करते हुए कहा कि अब मेरठ में जल्द ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बन जाएगी। प्रदेश सरकार ने हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान और ओपन जिम बनाने की तैयारी शुरू कर दी जिसके लिए ग्राम पंचायत, नगर निकाय को जोडऩा पड़ेगा और गांव के उन लोगों को भी जोडऩा पड़ेगा जो रोजगार के अवसर ढूंढने के लिए गाँव से बाहर चले गए हैं। फिर उन्हें निवेश के लिए प्रेरित करना पड़ेगा ताकि हमारे युवा सार्थक दिशा में आगे बढ़ सके।

नशे के सौदागरों की प्रॉपर्टी होगी जब्त
मुख्यमंत्री ने नशे के कारोबारियों चेतावनी देते हुए कहा कि गांव-गांव घर-घर में खिलाड़ी स्पोर्ट्स की प्रैक्टिस करेंगे तो ये नशे के सौदागर उसके जीवन के साथ खिलवाड़ नही कर पाएंगे। नशे के खिलाफ ये जो अभियान चल रहा है इसमें समाज के प्रत्येक तबके को अपनी भागीदारी निभानी पड़ेगी क्योंकि ये युवाओं के साथ साथ देश को भी बचाने का प्रयास है। जहरीली शराब हो या किसी भी प्रकार के ड्रग के माध्यम से युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश हो, हमे सख्ती के साथ उसके खिलाफ़ मिलकर एक अभियान चलाना होगा। इसलिए मैं चाहूंगा हमारे युवा उस अभियान का हिस्सा बने, जिससे किसी भी प्रकार के नशे के खिलाफ हम सबको सामूहिक रूप से मिलकर लडऩा होगा। जिसमे प्रशासन अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त लहजे में कहा कि अभी प्रदेशभर के नशे के सौदागरों को चिन्हित किया जा रहा है उनकी पूरी प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी उसके बाद उनपर संगीन राज्य अपराध के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के नशे कारोबारियों को चेतावनी तो दे गए लेकिन अब योगी की बुलडोजर के डर से उत्तर प्रदेश में नशे कारोबारियों के भी पैर कांप जाएंगे।

Posted By: Inextlive