Meerut News : कैंट में सफाई एक मुद्दा बन गया है
मेरठ (ब्यूरो)। हर साल स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग में कैंट दूसरे या तीन नंबर पर रहता है। कितनी अच्छी बात है लेकिन मैैं आगे जो बताने जा रहा हूं, हो सकता है वो आपको हैरत में डाल दे। दरअसल, सच्चाई ये है कि कैंट के अधिकतर इलाकों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैैं और लोग इससे बेहद परेशान हैैं। इतना ही नहीं, लोग की परेशानी अब सोशल मीडिया पर दिखने लगी है।
फोटो के साथ लिखी है समस्या
मेरठ के कैंट एरिया में आबूलेन, सदर बाजार, रजबन एरिया और माता संतोषी मंदिर के सामने, काली पलटन, हनुमान चौक के पास बिजली मार्केट, दास मोटर्स के पीछे नाले के पास समेत रजबन बाजार और सदर बाजार में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जिससे आजिज आकर कैंट के स्थानीय निवासी और सोशल एक्टिविस्ट नवजीत भाटिया और अरूण ने समस्या से संबंधित फोटो एक्स पर ट्वीट करते उसके जल्द से जल्द निस्तारण की मांग कैंट बोर्ड से की है। इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए हैैं।
व्यापारियों ने उठाया मुद्दा
गौरतलब है कि इस संबंध में दिवाली से पहले व्यापारियों ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया था। उन्होंने इससे संबंधित लेटर भी कैंट बोर्ड के सीईओ को भेजा था। जिसमें ये मांग की गई थी कि कैंट क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैैं, जिनकी वजह से डेंगू और मलेरिया का खतरा बना हुआ है। मगर आज तक स्थिति जस की तस है।
अमित बंसल, मंत्री, संयुक्त व्यापार संघ कैंट में अक्सर गंदगी का ढेर ही रहता है, इसको लेकर कई बार शिकायतें की लेकिन कोई साल्यूशन नहीं हो पाता है।
सुनील दुआ, अध्यक्ष, सदर व्यापार मंडल मैंने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को साझा किया है। मैं अक्सर आबूलेन से गुजरता हूं तो कूड़ा देखकर बहुत दुख होता है।
नवजीत भाटिया, सोशल एक्टिविस्ट कैंट में जगह-जगह सफाई अभियान शुरू किया गया है ताकि साफ-सफाई हो सके। कहीं भी गंदगी न हो इसको लेकर सभी कर्मचारियों को अलर्ट किया गया है।
जाकिर हुसैन, सीईओ, कैंट बोर्ड