दावे तो बस दावे हैैं, दावों का क्या..!
मेरठ (ब्यूरो)। जिले में विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए पीवीवीएनएल लगातार ट्रांसफॉमरों की क्षमता और बिजली घरों की संख्या बढ़ाने का दावा कर रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि 25 केवीए के ट्रांसफार्मर पर 40 केवीए लोड चल रहा है। जिसके चलते पीवीवीएनएल के मेरठ समेत 14 जनपदों में ओवरलोडिंग के कारण हर रोज करीब 350 से अधिक ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। अगर अकेले मेरठ की बात करें तो यहां करीब 40 ट्रांसफार्मर रोजाना फूंक रहे हैैं।
पावर कट की समस्या
गर्मी बढऩे से बिजली खपत भी बढ़ रही है। बिजली का लोड बढऩे से गर्मी में ट्रांसफार्मर फुंकने सिलसिला बढ़ जाता है। पुराने शहर में बिजली की खपत ज्यादा होने से ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहे हैं। इसका बड़ा कारण ट्रांसफार्मर की क्षमता से अधिक कनेक्शन देना है। वर्तमान में पुराने शहर में ट्रांसफार्मर फुंकने की संख्या ज्यादा है। स्थिति यह है कि 25 केवीए के एक ट्रांसफार्मर पर 40 केवीए तक का लोड चल रहा है। तापमान बढऩे पर और लोड बढऩे पर ट्रांसफार्मर ज्यादा फूंक रहे हैं। कुल मिलाकर पावर कट जारी है और विभाग की योजनाएं अभी अधर में है।
फैक्ट्स एक नजर में
शहरी क्षेत्र में वर्तमान में 3.22 लाख उपभोक्ता हैं और करीब 50 बिजलीघर हैं।
मेरठ में 250 केवीए और 25 केवीए के 6115 ट्रांसफार्मर हैं।
400 मेगा वॉट की खपत गर्मियों में बढ़कर 600 मेगा वॉट हुई
350 ट्रांसफार्मर जनपद में रोजाना फूंक रहे हैं ओवरलोडिंग के कारण
1002 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का दावा कर रहा है पीवीवएनएल पावरकट की समस्या दूर करने के लिए।
1002 ट्रांसफार्मर में से करीब 800 ट्रांसफार्मरों की हुई क्षमता वृद्धि, 200 के करीब बाकी।
200 तक पहुंची रोजाना फूंकने वाले ट्रांसफॉर्मरों की संख्या, विभाग कर रहा है दावा।
34 करोड़ रुपये हर बचाने का भी विभाग कर रहा है दावा।
वहीं शहर में तीन नए बिजली घर बनाने की योजना पर काम चल रहा है।
विवि रोड, खड़ौली और रामलीला ग्राउंड में 220 और 132 केवी के तीन नए बिजली घर बनाने का प्रस्ताव है।
करीब तीन लाख की आबादी को बड़ी राहत मिलेगी।
खड़ौली और मवाना रोड के पास 220 केवी, विवि रोड पर 132 केवी और रामलीला ग्राउंड पर 132 केवी के उपकेंद्र बनाने का प्रस्ताव है।
शहरी क्षेत्र में जल्द से जल्द बिजली क्षमता वृद्धि, जर्जर तारों, जर्जर खंभों को बदलने का कार्य भी शुरू होगा।
बिजलीघर बनने से इन क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा लाभ
खड़ौली में बिजली घर बनने से गौलाबढ़, सरस्वती विहार, तेज विहार, फाजलपुर, भोला रोड, कंकरखेड़ा, कैंट समेत कई क्षेत्र शामिल होंगे।
जोन ट्रांसफार्मर्स की संख्या
मेरठ 96
गाजियाबाद 57
नोएडा 36
बुलंदशहर 244
मुरादाबाद 325
सहारनपुर 244
पीवीवीएनएल 1002 शहरवासियों को बिजली की किल्लत से छुटकारा दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत नए बिजलीघर, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, पावर केबिल को अपडेट किया जा रह है। पूरा प्रयास है कि पावर कट कम हो।
राजेंद्र बहादुर, अधीक्षण अभियंता अर्बन