बरसात में फिर डूबी शहर की सड़कें
मेरठ (ब्यूरो)। शुक्रवार देर रात हुई तेज बरसात से एक बार फिर शहर की सीवर लाइन की पोल खुल गई। शहर में कई निर्धारित जगहों पर सीवर लाइन जाम होने से सड़कों पर पानी भर गया। वहीं देर रात चली तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ टूटने से बिजली की लाइन भी टूट गईं। इससे रात को शहर में लगातार पावरकट की समस्या बनी रही।
सबसे खराब हालत
सबसे खराब हालत हापुड रोड की रही। बरसात के बाद से शनिवार शाम तक दो किमी तक हापुड़ रोड पर जलभराव हो गया। जलभराव मेन एल ब्लॉक तिराहे पर सीवर लाइन जाम होने के कारण हुआ। इस कारण से हापुड़ रोड पर जमना नगर कॉलोनी तक गलियों में भी पानी भर गया। वाहन जलभराव के बीच से निकलते रहे। लोगों का गलियों के अंदर पैदल जाना दूभर हो गया। शास्त्रीनगर एल ब्लॉक की सर्विसलेन तक पानी भर गया। इसके अलावा माधवपुरम में भी मेन रोड पर जलभराव से लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो गया। जबकि माधवपुरम में बिजलीघर के बराबर में ग्रीन बेल्ट तक लगातार जलभराव की समस्या पहले से बनी हुई है।
रातभर अंधेरे में डूबा शहर
रात के समय तेज हवाओं के कारण विवि रोड, गंगानगर, दिल्ली रोड, रामलीला ग्राउंड बिजली घर, जागृति विहार एक्सटेंशन बिजलीघर आदि की मेन लाइन जगह-जगह टूट गई। लाइन जोडऩे के कारण अल सुबह तक बिजली कर्मचारी काम में जुटे रहे। लेकिन, दोपहर बाद तक कई इलाकों में आपूर्ति बाधित रही।