सर्वर डाउन होने के कारण नहीं बढ़ पा रहा सिटीजन फीडबैक का आंकड़ा
मेरठ (ब्यूरो)। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए सिटीजन फीडबैक 31 मार्च तक लिया जाना है। इसके लिए शहर के लोग को ऑनलाइन अपने रजिस्ट्रर्ड मोबाइल से स्वच्छ भारत मिशन वेबसाइट पर फीडबैक देना है। मगर इस वेबसाइट का सर्वर स्लो होने के कारण फीडबैक देने वालों को ओटीपी नहीं मिल पा रहा है। पिछले पांच दिन से रैकिंग का काम अधर में अटका हुआ है। इसके कारण सोमवार तक भी फीडबैक का आंकड़ा 1712 तक ही अटका रहा। जबकि टारगेट 2250 अंक का निर्धारित किया गया है।
फैक्ट्स
गत वर्ष हुए सर्वेक्षण में नगर निगम क्षेत्र से लगभग 2.44 लाख लोगों ने दिया था फीडबैक
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 7500 अंकों के सर्वेक्षण में अकेले सिटीजन फीडबैक के 2250 अंक निर्धारित हैं
ये अंक सीधे तौर पर जनता के फीडबैक से प्राप्त किए जाएंगे
इसमें कचरा निस्तारण, कूड़ा कलेक्शन, सफाई से संबंधित सवालों पर होगा फीडबैक
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए पोर्टल पर अभी तक 1712 लोगों ने दिया फीडबैक
गजेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी