दीवान पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नमो भारत की रोमांचकारी यात्रा की


मेरठ ब्यूरो। दीवान पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने रैपिड रेल की यात्रा का आनंद लिया। स्कूल के 270 स्टूडेंट्स और 21 टीचर्स ने मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक नमो भारत में यात्रा की। इस यात्रा के साथ दीवान पब्लिक स्कूल रैपिड रेल नमो भारत में यात्रा करने वाला मेरठ का पहला स्कूल बना। इस यात्रा का उद्देश्य बच्चों को आधुनिक परिवहन प्रणाली के बारे में व्यवहारिक अनुभव और ज्ञान अर्जित कराना था। बच्चों ने ली जानकारी


बच्चों ने रैपिड रेल के विकास के बारे में जाना एनसीआरटीसी की पीआर टीम ने बच्चों का स्वागत किया। उन्हें यात्रा के लिए टिकट खरीदने की प्रक्रिया और रैपिड रेल में प्रवेश के सुरक्षित नियमों की जानकारी दी। बच्चों ने रैपिड रेल की तीव्र गति और आरामदायक सफर का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान बच्चों ने वापस आकर अपने अनुभवों को साझा किया। इसके साथ ही बच्चों ने बताया कि यह यात्रा वाकई ही आनंदमय है और आगे भी वो इस टे्रन में यात्रा करने की इच्छा रखते हैं। यह यात्रा अपने उद्देश्य में सफल रही। बच्चों की सराहना की

स्कूल के डायरेक्टर एचएम राउत ने स्टूडेंट्स को रैपिड रेल की शैक्षिक एवं रोमांचकारी यात्रा पूरी करने पर बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों से उनके अनुभवों को जाना। स्कूल के प्रिंसिपल एके दुबे ने रैपिड रेल यात्रा के दौरान बच्चों के जिज्ञासु एवं अनुशासित व्यवहार की सराहना की।

Posted By: Inextlive