बच्चों ने अच्छी आदतें अपनाने का संकल्प लिया
मेरठ ब्यूरो। केएल इंटरनेशनल स्कूल में दशहरे का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को दशहरे की कविताएं याद कराई गई। बच्चों ने टीचर्स के साथ मिलकर रावण का सुंदर क्राफ्ट तैयार किया। बच्चों ने रामायण के विभिन्न चरित्रों के आकर्षक वेशभूषा पहन कर कथा का मंचन किया।इस अवसर पर बच्चों को बुरी आदत छोडऩे और एक अच्छी आदत अपनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को रावण दहन दिखाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुधांशू शेखर ने बच्चों के कार्य की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया।